Home Breaking News महाराष्ट्र के रायगढ़ में अब तक 16 की मौत इमारत गिरने से , राहत कार्य जारी
Breaking Newsमहाराष्ट्रराज्‍य

महाराष्ट्र के रायगढ़ में अब तक 16 की मौत इमारत गिरने से , राहत कार्य जारी

Share
Share

रायगढ़ । रायगढ़ में बिल्डिंग ढहने से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चल रहा है।
शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सरकार इस त्रासदी के लिए कम से कम 6 दोषियों की पहचान कर चुकी है जिन पर मामला दर्ज किया जा रहा है। इन लोगों में बिल्डर, आर्किटेक्ट, आरसीसी कंसल्टेंट, ठेकेदार, नागरिक निकाय के तत्कालीन सीईओ, मुख्य अभियंता आदि शामिल हैं।

वहीं एनडीआरएफ, रायगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य गैर-सरकारी संगठनों की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है। लोगों को बचाने के लिए डॉग स्क्वॉयड की मदद ली गई, ताकि मलबे में दबे लोगों का सूंघकर पता लगाया जा सके और उन्हें निकाला जा सके।

शहर के काजलपुरा इलाके में बनी आवासीय इमारत तारिक गार्डन में लगभग 45 फ्लैट हैं, जिनमें 100 से अधिक लोग रहते हैं। सोमवार की शाम 6 बजे यह इमारत अचानक गिर गई।

See also  समलैंगिक शादी को मिलेगी मान्यता?, सुप्रीम कोर्ट कल याचिकाओं पर करेगी सुनवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...