Home Breaking News महिंद्रा ने किया ट्वीट, उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कार तैयार रखने के लिए अपनी कंपनी के दो अधिकारियों को किया टैग
Breaking Newsखेल

महिंद्रा ने किया ट्वीट, उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कार तैयार रखने के लिए अपनी कंपनी के दो अधिकारियों को किया टैग

Share
Share

नई दिल्ली। Tokyo Olympic 2020: भारत के लिए Tokyo Olympic 2020 में पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को लोग उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दे रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए जैवलिन थ्रो इवेंट (एथलेटिक्स) में पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी इस शानदार कामयाबी के लिए देश के जानें मानें उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को उपहार में अपनी अपकमिंग प्रीमियम एसयूवी महिंद्रा XUV700 को देने की घोषणा की।

एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछा “उनके लिए Xuv700 (नीरज चोपड़ा)।” इसके जवाब में, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने अपनी सहमति व्यक्त की और कहा कि यह भारत के ‘गोल्डन एथलीट’ के लिए उनकी ओर से एक व्यक्तिगत उपहार होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कार तैयार रखने के लिए अपनी कंपनी के दो अधिकारियों को टैग भी किया। महिंद्रा ने ट्वीट किया, “हां, वास्तव में। यह मेरा व्यक्तिगत अधिकार और सम्मान होगा कि हम अपने गोल्डन एथलीट को एक XUV7OO उपहार में दें।

 कई खास फीचर्स से लैस होगी यह एसयूवी

Mahindra XUV700 का कंपनी बीते कुछ समय से लगातार टीजर जारी कर रही है, इस कार में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जो सेगमेंट में पहली बार होंगे। दिलचस्प बात यह है कि XUV 700 के एंट्री-लेवल ट्रिम्स में भी एक बड़ी फीचर सूची होगी, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है, कि यह मर्सिडीज बेंज से प्रेरित डुअल स्क्रीन सेट अप के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम, एक FATC यूनिट, ड्यूल टोन अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और हाई-बीम असिस्ट के साथ हेडलैम्प्स भी दिए जाएंगे।

See also  यूपी सरकार ने10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए लिया बड़ा फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...