Home Breaking News महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम किया गया आयोजित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम किया गया आयोजित

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 27 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक विभागों द्वारा कार्य योजना के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के परिपेक्ष में विशेष ध्यान रखते हुए कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। कार्यक्रम के उपरान्त फोटो, वीडियो को वेबसाईट पर अपलोड कराया जाये। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत महिलाओं को अधिक से अधिक गौवंश दिये जाये। काॅपरेटिव विभाग द्वारा स्वनिधि योजना एवं अन्य योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लोन उपलब्ध कराये जायें। साथ ही बैंको में विभिन्न योजनाओं मंे लंबित आवेदन पत्रों में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए लाभ पहुंचाया जाये। परिवहन विभाग द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को जो अपनी वाहन चलाने की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं, को लाईसेंस दिलाने की कार्यवाही करें। बैठक में कार्यक्रम, गन्ना, कृषि, खादी ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं में महिलाओं को लाभान्वित करते हुए प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी, डीडीओ, नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  जेवर एयरपोर्ट के पास खुली किस्मत, यीडा के आवासीय भूखंडों का हुआ ड्रॉ
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...