नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 27 फरवरी से 08 मार्च 2021 तक विभागों द्वारा कार्य योजना के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के परिपेक्ष में विशेष ध्यान रखते हुए कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। कार्यक्रम के उपरान्त फोटो, वीडियो को वेबसाईट पर अपलोड कराया जाये। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत महिलाओं को अधिक से अधिक गौवंश दिये जाये। काॅपरेटिव विभाग द्वारा स्वनिधि योजना एवं अन्य योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लोन उपलब्ध कराये जायें। साथ ही बैंको में विभिन्न योजनाओं मंे लंबित आवेदन पत्रों में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए लाभ पहुंचाया जाये। परिवहन विभाग द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को जो अपनी वाहन चलाने की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं, को लाईसेंस दिलाने की कार्यवाही करें। बैठक में कार्यक्रम, गन्ना, कृषि, खादी ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं में महिलाओं को लाभान्वित करते हुए प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी, डीडीओ, नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।