ग्रेटर नोएडा| महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला पंचायत विभाग ने 12वीं की छात्रा कोमल राजपूत को एक दिन का अपर मुख्य अधिकारी (एएमए ) बनाया। कोमल ने दफ्तर की कार्यप्रणाली समझी और कई फाइलों का निपटारा किया। कई आदेश भी जारी किए। कोमल ने कहा कि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिला है। आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर अफसर बनेंगी।
मिशन शक्ति अभियान के तहत जेवर के मोहबलीपुर की कोमल राजपूत को सोमवार को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से अपर मुख्य अधिकारी बनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी व अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कोमल को पदभार ग्रहण कराया। कोमल रेडीसन द स्कूल में 12वीं की छात्रा हैं।
कोमल ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें एक दिन के लिए अधिकारी बनना है तो वह खुशी से झूम उठीं। यह जानने की जिज्ञासा रही कि अधिकारी किस तरह से काम करते हैं। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि कोमल ने पत्रावली निरीक्षण व डाक संबंधी कार्य निपटाए। इसके लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए।