Home Breaking News महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर “बाल विवाह और उसके दुष्परिणाम” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन….
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर “बाल विवाह और उसके दुष्परिणाम” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन….

Share
Share

ग्रेटर नोएडा । मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख गौतमबुद्धनगर पर
“बाल विवाह और उसके दुष्परिणाम” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में बोलते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि कम उम्र में की गयी शादी के कारण महिलायें शारिरीक और मानसिक रुप से परिपक्व हुए बिना मां बन जाती है जिस कारण वह कई बीमारियो का शिकार हो जाती है और जीवन भर उन्ही बीमारियो से जूझती रहती है साथ ही ऐसी महिला द्वारा जन्मे बच्चे के शारिरीक और मानसिक विकास पर भी असर पड़ता है। अब वक्त आ गया है कि सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र पर पुनर्विचार किया जाये जो अभी 18 साल है । संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बाल विवाह से सम्बंधित आंकडे बताते हुए कहा कि देश में प्रति वर्ष लगभग 60 से 70 लाख बालिकाओं के बाल विवाह होते है और कम उम्र में शादी होने के कारण बच्चियाँ जल्द गर्भ धारण कर लेती है ऐसे में अक्सर देखा गया है कि प्रसव के दौरान शारिरीक कमजोरी या किसी अन्य संक्रमण के कारण अधिकतर महिलाओं की मौत हो जाती है जो बेहद चिन्ता का विषय है। मंच का संचालन कर रहे अनिल भाटी ने कहा कि बाल विवाह प्राचीन काल से चली आ रही कुप्रथा है जो महिलाओं के जीवन को चुनौतियों से भर देती है। समय समय पर इसके खिलाफ आवाज बुलंद होती रही है सरकार द्वारा भी बाल विवाह पर प्रतिबंध है मगर फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह के मामले अक्सर देखे जा सकते है और इसके निदान के लिये जरुरी है ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाये। गोष्ठी में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिन्द्र मिश्रा, एस आर राणा (WHO), डा शिल्पी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर और डा सागर आदि ने अपने विचार रखे

See also  विभागीय अनुमति बिना दूसरी शादी पर मिला दंड: इलाहाबाद HC ने किया हस्तक्षेप से इंकार, जानें मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...