अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े गला रेतकर की महिला की हत्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा
नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में बदमाशों ने श्वेता नाम की महिला की घर में घुस कर गला रेतकर हत्या करके फरार हो गए। ये मामला आज लगभग 12 बजे का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पति पंकज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वही श्वेता की हत्या किसने की और क्यों की ये पहेली ही बना हुआ है। ये तश्वीर है श्वेता की है, जिसकी चाकुओ से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक श्वेता का 4 साल का एक बेटा भी है। जिसके सर से अब माँ का साया छिन गया है। लेकिन श्वेता की हत्या किसने और क्यों की ये पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ है। पुलिस का कहना है, कि पति पंकज ने ही पुलिस को फोन कर हत्या की सुचना दी है। पंकज ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब सुबह वो काम पर गया तो पत्नी श्वेता सही सलामत थी लेकिन जब वो लौट कर आया तो देखा कि पत्नी घायल हालत में मृत पड़ी थी।
इस पूरे प्रकरण पर जब पडोसी और परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि इनका बच्चा अपने पडोसी बच्चे के साथ स्कूल गया हुआ था। और जब वापस लौटा तो बाहर से कुंदी लगी हुई थी। जब बच्चे श्वेता को ये बताने गए कि आपका बच्चा स्कूल से वापस आ गया है। तो कमरे का नजारा देख बच्चे डर गए। इस तरह से ये बात आस-पास फ़ैल गई। वही परिजनों का कहना है, कि पिछले 20 दिन पहले भी हमारे एक भांजे को नकाबपोश बदमाशों ने मार दिया था। मृतक का पति सेक्टर 63 में एक एक्सपोर्ट कम्पनी में सिलाई का काम करता है।
पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो दोपहर लगभग 1 बजे मृतक श्वेता के पति पंकज सिंह से सुचना दी। और बताया कि सुबह जब वो ड्यूटी गया तो सब सही था। और जब दोपहर में उसने अपनी पत्नी को कॉल किया तो उठाया नहीं इसके बाद पड़ोसिओं से पूंछा तो सारी घटना की जानकारी दी। पुलिस की माने तो श्वेता को किसी हथियार से गला रेतकर उसकी की गई है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।