फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर के गांव गिरधारी की ठार व पुन्नच्छा के मध्य शुक्रवार की रात एक महिला की बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे महिला की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उसके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है।
शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण जा रहे थे कि तभी उन्हें एक महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने महिला की गर्दन के साथ ही उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहर कर क्षतिविक्षत कर दिया जिससे महिला की शिनाख्त न हो सके। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की। काफी प्रयास के बाद उसके शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण, सीओ सिरसागंज मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना था कि हो सकता है महिला की दूसरे स्थान पर हत्या कर शव लाए हैं और यहां आकर उसके चेहरे को खराब करने के उद्देश्य से धारदार हथियार से बिगड़ दिया। दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। शव की लोगों से शिनाख्त कराई जा रही है।