ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां सविता नाम की एक महिला बीते दो महीने से अपने मकान का ट्रांसफर कराने के लिए दर-दर भटक रही थी। हर रोज वो प्राधिकरण के चक्कर लगाकर हार गई तो उसे अंत में धरने का सहारा लेना पड़ा।
इसके बाद पीड़ित सविता प्राधिकरण के दप्तर में ही धरना देने का फैसला किया। बीते 3 दिन से धरने पर बैठी सविता जो कि पहले से ही परेशान चल रही थी तो उसकी परेशानी बढ़ाने के लिए पहले उसे धरने से उठने के लिए फोन पर धमकी दी गई और जब उससे भी बता नहीं बनी तो आज प्राधिकरण के कुछ अराजक तत्वों ने ही जोर जबरजस्ती कर प्राधिकरण से बाहर बीच सड़क पर फिकवा दिया। इतना ही नहीं हुआ अपनी मांग को पूरा करने के लिए धरने पर बैठी सविता के साथ इतनी बदसलूकी कि गई जिससे महिला के कपड़े तक भी फट गए। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि मेरे साथ काफी अबधर्ता भी की अपना दुखड़ा रोते हुए महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
सविता शर्मा ने और जानकारी देते हुए बताया कि उनके मकान पर 12 साल पहले से ही किसी इनके मकान के कागज पर स्टे लगाया था। बता दें महिला ने अधिकारियों पर उचित कार्यवाई ना करने की बात कही है। इतना ही नहीं महिला का काम जल्दी कराने के लिए किसी ने उन्हें रिश्वत की मांग भी की थी। पिछले दो महीने से परेशान सविता अब सड़क पर ही धरने पर बैठी हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही हैं।