Home Breaking News महिला सुरक्षा को लेकर महिला उन्नति संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान (सर्वेक्षण) अभियान चलाया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला सुरक्षा को लेकर महिला उन्नति संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान (सर्वेक्षण) अभियान चलाया

Share
Share

महिला सुरक्षा को लेकर महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा चलाये जा रहे महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी ‘एक सर्वेक्षण अभियान’ के तहत आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान (सर्वेक्षण) अभियान चलाया जहां महिलाओं ने महिला सुरक्षा को लेकर निसंकोच अपने विचार स्पष्ट किये और हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़-यौन उत्पीड़न और बलात्कार जैसी घटनाओं के कारण महिलाएं घर से बाहर निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है जो एक तरफ आम लोगों की चिंता का सबब बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है । वहीं अभियान के प्रभारी महासचिव अनिल भाटी ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन बेहद गम्भीर एवं क्रियाशील है मगर जब तक जनभागीदारी नहीं होगी तब तक इसमें सफलता मिलना मुश्किल है इसके लिए आम नागरिकों को भी आगे आने की आवश्यकता है। जनभागीदारी को लेकर ही संस्था द्वारा ‘महिला सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी’ के रूप में वृहद स्तर पर एक सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया है जिसमें जनपद स्तर पर महिला सुरक्षा की स्थिति – असुरक्षा के कारण-पुलिस कार्यप्रणाली और सुरक्षा को लेकर सुझाव आदि विषय पर महिलाओं के विचार लिए जा रहे हैं जिन्हें जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा जाएगा जिससे महिला सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जा सकें । अभियान में महिलाओं ने मुखर रूप से अपने विचार रखे। सर्वेक्षण में विजय तंवर, डा ओमवीर बघेल, रश्मि पांडेय, अदिति, प्रियंका शाही, सिम्मी, ऐश्वर्या, अनामिका और प्रियंका आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

See also  रोवमैन पॉवेल का गरजा बल्‍ला, Sikandar Raza का कैमियो; Dubai Capitals ने डेजर्ट वाइपर को रौंदा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...