Home Breaking News मातम में बदलीं खुशियाँ, दूल्हा-दुल्हन समेत छह लोगों की हादसे में हुई मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मातम में बदलीं खुशियाँ, दूल्हा-दुल्हन समेत छह लोगों की हादसे में हुई मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा/रामपुर| बहराइच से शादी कर रबूपुरा लौट रहे दूल्हा-दुल्हन समेत छह लोगों की हादसे में मौत हो गई। रबूपुरा के आछेपुर गांव के रहने वाले युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपने परिवार वालों के साथ दुल्हन को विदा कराकर लौट रहा था। रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मंसूरपुर में डीसीएम ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी।

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के आछेपुर गांव निवासी धीरज की शादी बहराइच निवासी रिंकी के साथ दो दिन पहले हुई थी। शादी के बाद परिवार के पांच लोग दुल्हन को कार से विदा कराकर वापस रबूपुरा लौट रहे थे। जब उनकी ईको कार रामपुर में सिविल लाइंस क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मंसूरपुर बाइपास के पास पहुंची तो सामने से आती डीसीएम ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में कार चला रहे राहुल की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान धीरज और उसकी पत्नी रिंकी की मौत हो गई।

इसके साथ ही कार में सवार भतीजा बब्लू, भीम, कुसुम की भी मौत हो गई। पुलिस ने कार के नंबर के जरिये शवों की शिनाख्त कराई और परिजनों को हादसे की सूचना फोन के जरिए दी। इसके बाद देर शाम परिवार के कुछ लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। हादसे के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी शगुन गौतम ने भी मौका मुआयना किया। एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

See also  Apple CEO टिम कुक पर बरसा छप्परफाड़ पैसा, एक झटके में कमा लिए 341 करोड़ रुपये

चल रही थीं दुल्हन के स्वागत की तैयारी, चीत्कार से फट गया आसमान

रबूपुरा। धीरज की शादी करने के लिए गुरुवार को आछेपुर गांव से दो गाड़ियों में सवार होकर परिजन गए थे। शनिवार को उन्हें गांव पहुंचना था। दुल्हन को विदा करा लाने की सूचना के बाद आछेपुर गांव में मृतक धीरज के घर उसके स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। हर तरफ खुशी का माहौल था। लेकिन जैसे ही हादसे की सूचना गांव पहुंची, खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई, वे मृतकों के घर इकट्ठा हो गए। मृतकों के परिवार की महिलाओं की चीत्कार से जैसे आसमान फटने लगा। गांव में हर तरफ से बस महिलाओं के रोने की आवाजें सुनाई दे रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने बहराइच से शादी करने के लिए धीरज के परिजनों को राजी किया था। हालांकि, पहले तो उन्होंने इतनी दूर से शादी करने से मना कर दिया था लेकिन लड़की का फोटो देखने के बाद वह भी शादी के लिए बमुश्किल राजी हुए थे। इसके लिए कार में सवार होकर चार लोग जबकि इको में 5 लोग बहराइच गए थे। लेकिन वापस लौटते समय इको कार हादसे का शिकार हो गई। ग्रामीण रह रहकर उस मनहूस घड़ी को कोस रहे हैं जिस घड़ी सभी लोग दुल्हन लेने के लिए घर से चले थे। हादसे में धीरज, उसकी चाची कुसुम, चचेरे भाई बबली, कार चालक राहुल, धीरज की नई नवेली दुल्हन रिंकी और धीरज के जीजा भीम की मौत से कोहराम मच गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...