Home Breaking News मानकों को दरकिनार कर रातोंरात तैयार की जा रही सडक़
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मानकों को दरकिनार कर रातोंरात तैयार की जा रही सडक़

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

मार्ग से अवरोधक हटाए बिना पालिका करा रही निर्माण कार्य

नगर के जिला अस्पताल रोड पर बुधवार रात्रि कराया गया सडक़ निर्माण

बुलंदशहर। सीवर लाइन कार्य के बाद बदहाल पड़ी सडक़ों को पालिका द्वारा मानकों को दरकिनार करते हुए रातोंरात तैयार किया जा रहा है। सडक़ निर्माण के दौरान मार्ग से न तो अवरोधक हटाया जा रहा है और न ही ठीक से साफ-सफाई कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। बुधवार रात्रि अवरोधक हटाए बिना पालिका द्वारा जिला अस्पताल रोड पर सडक़ निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य किया गया।

सीवर लाइन की खुदाई के बाद से सडक़ बदहाल चल रही थी। वहीं, पालिका द्वारा सडक़ों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डिवाइडर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन डिवाइडर लगाने से पूर्व मार्ग से अवरोधक हटाने को लेकर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की। साथ ही नगर में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुख्य चौराहे कालाआम से डिप्टीगंज और जिला अस्पताल रोड पर सडक़ निर्माण का कार्य करा दिया गया। पालिका अफसरों ने सडक़ निर्माण की गुणवत्ता सही हो इसके लिए एई और जेई को निर्माण कार्य के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए। लेकिन अफसरों के आदेश को दरकिनार करते हुए कार्यदायी संस्था द्वारा रात के अंधेरे में सडक़ निर्माण का कार्य गत दो दिन से शुरू कर दिया गया है। जो नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि दिन में अगर कोई निर्माण कार्य हो तो उस पर लोगों की नजर रहती है। ठेकेदार द्वारा गलत निर्माण करने पर विरोध किया जा सकता है। लेकिन रात के अंधेरे में निर्माण कार्य के दौरान कौन विरोध करेगा। पालिका ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने बताया कि जहां-जहां सडक़ चौड़ी है अभी वहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही मार्ग में आ रहे अवरोधक को हटवा दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया गया तो संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि लोगों को परेशानियां ना हो इसके लिए रात में सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है।

See also  Aaj Ka Panchang, 13 April 2025 : आज वैशाख कृष्ण प्रतिपदा तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...