नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग भी अलर्ट हो गए हैं। कोरोना से बचाव को जारी गाइड लाइन का पालन न करने पर नगर पालिका ने कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को पालिका की टीम ने नगर के कालाआम चौराहे समेत अन्य स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे। वहीं, कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश लोग बचते नजर आए। पालिका का यह अभियान नगर में लगातार जारी रहेगा।
पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल केस पांच हजार से अधिक हो चुके है। इसके बावजूद न तो लोग मास्क लगा रहे है और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। शासन ने मास्क न पहनने वालों पर ५०० रुपये का जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है। शासन के निर्देश पर नगर क्षेत्र में मास्क की अनिवार्यता को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। पालिका ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पालिका की टीम प्रतिदिन जागरूक कर रही है। लेकिन लोग संक्रमण को दावत दे रहे है और बिना मास्क के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं। बिना मास्क लगाकर नगर में खुलेआम घूम रहे लोगों को जागरूक करने के साथ टीम द्वारा कार्रवाई की गई और ५०० रुपये प्रति व्यक्ति का जुर्माना वसूला। पालिका का यह कार्रवाई अभियान लगातार जारी रहेगा।