Home Breaking News मुख्यमंत्री द्वारा उ0प्र0 के किसानों को सिंचाई की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराई
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्यमंत्री द्वारा उ0प्र0 के किसानों को सिंचाई की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराई

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : सिंचाई विभाग के नवनियुक्त 3209 नलकूप चालकों को लखनऊ में नियुक्ति/पदस्थापना पत्र प्रदान किये गए। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त नलकूप चालकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया गया। नवनियुक्त नलकूप चालकों को 1 माह का विस्तृत प्रशिक्षण दिलाये जाने के उपरांत आज नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने के अवसर पर नवनियुक्त नलकूप चालकों ने मा0 मुख्यमंत्री को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं भी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से

नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति/पदस्थापना पत्र वितरण में मा0 राज्यमंत्री अनिल शर्मा, विधायकगण संजय शर्मा, देवेन्द्र सिंह लोधी, विजेन्द्र सिंह, उषा सिरोही, विमला सोलंकी, अनिता लोधी राजपूत एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, सीडीओ अभिषेक पांडेय एवं नलकूप, सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद में चयनित 39 नलकूप चालकों को कलेक्ट्रेट के सभागार में मा0 विधायकगणों, जिलाधिकारी महोदय द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। नियुक्ति पत्र मिलने पर नवनियुक्त नलकूप चालकों द्वारा खुशी जाहिर की गई।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नवनियुक्त नलकूप चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद की तहसीलों में उन्हें जहाँ-जहाँ पर तैनाती प्रदान की गई हैं वहाँ पर पूर्ण निष्ठा, कर्मठता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए नलकूप के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा सुचारू रूप से प्रदान की जाए।

See also  लखनऊ के इस मर्डर केस ने क्यों ब्यूरोक्रेसी की उड़ा रखी है नींद, SSP से लेकर DM तक पहुंची जांच की आंच
Share

Latest Posts

Related Articles