Home Breaking News मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में एक ही छत के नीचे हुए निकाह और विवाह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में एक ही छत के नीचे हुए निकाह और विवाह

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविन्द्र नाट्यशाला (आरएन निकुंज हाॅल) नुमाइश ग्राउंड के पंडाल में 72 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें 59 जोड़े हिंदू एवं 13 जोड़े मुस्लिम समुदाय के उपस्थित रहे जिनका हिन्दू रीति रिवाजों के द्वारा पंडित एवं मुस्लिम समुदाय के जोड़ो का मौलवी के द्वारा निकाह कराते हुए विवाह संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े को शासन की ओर से 51 हजार की धनराशि खर्च की जाती है। जिसके अन्तर्गत 35 हजार की धनराशि वधु के बैंक खाते में जमा की जाती है। साथ ही प्रत्येक जोड़े को 10 हजार का सामान (चांदी की पायल, बिछुआ, कम्बल, कूकर, डिनर सेट, लड़के के लिए गर्म सूट का कपड़ा, वधु के लिए लहंगा, सूट आदि सामान) दिया जाता है एवं 6 हजार प्रत्येक जोड़ों के परिवार के सदस्यों के खाने-पीने में खर्च किया जाता है।

दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक जोड़े के साथ सीमित संख्या में लोग उपस्थिति रहे। विवाह स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन मे उपस्थित राज्य मंत्री अनिल शर्मा,सांसद डॉ0 भोला सिंह, विधायिका उषा सिरोही, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुश्री सान्या छावड़ा, गुन्जन द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके नए जीवन को खुशहाली के साथ व्यतीत करने की कामना की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोड़ों को पहल किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

See also  हाई हील्स पहनकर निकलीं उर्वशी, सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचीं, देखें वीडियो
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...