नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर की अहमदगढ़ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल एक लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असला कारतूस आदि बरामद किया है आरोपियों ने क्षेत्र में एक दंपत्ति से हथियार के बल पर लूट की थी।
पुलिस गिरफ्त में खड़े यही तीनों आरोपी अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले रहीमुद्दीन मुस्तकीम और जुबेर हैं पुलिस का कहना है कि 3 तारीख को इन तीनों आरोपियों ने मुमरेजपुर ब्रेकर के पास से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से दो मोबाइल कागजात व उसकी बाइक आदि को लूट लिया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब आरोपियों की छानबीन की तो बीती रात इनको क्षेत्र में डिबाई में आते देखा जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया तलाशी ली गई तो उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुए पूछताछ में उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले हुई घटना के यह दोनों मोबाइल है पूछताछ में पता चला कि तीनों की निशानदेही पर लूटी हुई बाइक भी बरामद कर ली गयी, एसएसपी का कहना है की आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। इनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।