Home Breaking News मुठभेड़ में दबोचा सर्राफ को गोली मारने का आरोपी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुठभेड़ में दबोचा सर्राफ को गोली मारने का आरोपी

Share
Share

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव खोखनी में सर्राफ हंस कुमार को गोली मारकर घायल करने के आरोपित बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल व बाइक बरामद की गई। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं। उनके खिलाफ मेरठ व मुजफ्फरनगर में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि घटायन मार्ग पर बाइक सवार संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने बाइक को घटायन मार्ग से खेड़ी कुरैश मार्ग की तरफ दौड़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो युवकों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह जमीन पर गिर गया, जबकि दूसरा जंगल के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम विशाल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी ग्राम केलपुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर बताया, जबकि दूसरे ने अंकुर पाल पुत्र कंवर पाल निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ बताया। पुलिस पूछताछ में बताया कि लूटपाट के इरादे से दोनों ने मिलकर ग्राम खोखनी में सर्राफ हंस कुमार पर गोली चलाई थी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के हैं, जो लूटपाट करते हैं और गोली मारकर फरार होते हैं। दोनों के कब्जे से एक पिस्टल में बाइक बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ मुजफ्फरनगर व मेरठ के थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

See also  आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका को मिले नये वित्त मंत्री, आपात स्थिति के बीच सेंट्रलबैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...