Home Breaking News मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली और एक फरार, कॉम्बिंग जारी |
Breaking Newsअपराध

मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली और एक फरार, कॉम्बिंग जारी |

Share
Share
ग्रेटर नोएडा दादरी थाना क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा के आगे डीएमआरसी के पास चैकिंग के दौरान बाइक पर आते दिखे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा जबावी फायरिंग में एक शातिर बदमाश अनिल उर्फ अन्नू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि इसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग जारी है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, सके 315 बोर का तमंचा व एक देशी पिस्टल सहित कुछ कारतूस बरामद किए हैं। 
 
तस्बीरों में दिख रही ये स्थिति ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा के आगे डीएमआरसी के पास की और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये गए घायल मुठभेड़ के बाद की है। जहां पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान में लगी हुई थी पुलिस को पैशन- प्रो बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई पड़े। जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो भागते हुए ये दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा जबावी फायरिंग में एक अनिल उर्फ अन्नू के पैर में गोली लग गई जबकि इसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने एमन सफल रहा। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
 
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो घायल बदमाश के ऊपर लूट, हत्या, चेन स्नेचिंग, डकैती जैसे गंभीर मामले में लगभग 40 मुकद्दमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला है, कि घायल बदमाश ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव का रहने वाला है, और अभी फ्रेंड कालौनी नई दिल्ली में रह रहा है। इनके पास से एक बाइक पैशन-प्रो, एक 315 बोर का तमंचा, एक पिस्टल सहित कुछ कारतूस बरामद किये हैं। साथ ही फरार अभियुक्त की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। 
See also  सीबीएसई स्कूल के 9वीं व 11वीं के विद्यार्थी घर से दे सकेंगे वार्षिक परीक्षा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...