Home Breaking News मेडिकल संचालक से रंगदारी प्रकरण में पिता-पुत्र गिरफ्तार
Breaking Newsबिहारराज्‍य

मेडिकल संचालक से रंगदारी प्रकरण में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

औरंगाबाद। औरंगाबाद में मेडिकल स्टोर संचालक से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले पिता-पुत्रो को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी का जमीन को लेकर वादी से विवाद चल रहा था।

बता दे कि इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह को बृहस्पतिवार की दोपहर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मेडिकल स्टोर संचालक चौधरी ओमवीर सिंह से रंगदारी मांगने वाले आरोपी घर से बाहर जाने की फिराक में लगे हुए है।सूचना पर इंस्पेक्टर पुलिस फ़ोर्स के साथ गांव लोहरका पहुँचे और पिता पुत्र को हिरासत में लेकर थाने ले आये।पुलिस की पूछताछ में दोनो पिता-पुत्र ने अमरीश पुत्र राजकुमार व रिंकल पुत्र अमरीश निवासी गांव लोहरका थाना औरंगाबाद बताये है।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एक जमीन को लेकर दोनो के बीच पिछले कई माह से विवाद था।विवाद को सुलझाने का प्रयास हुआ।लेकिन विवाद का निपटारा नही हो सका।बता दे कि अमरीश गत पाँच दिन पूर्व औरंगाबाद थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।अगले दिन आरोपी ने अपने दो पुत्रों के साथ औरंगाबाद पहुचकर ओमवीर सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी दी।न देने पर परिवार समेत खात्मे की धमकी दी थी।इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर थाने में तीन मुकदमे दर्ज थे।दोनो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

See also  दीपिका समेत कई हस्ती करेंगे टेलीविजन पर जीवन के अनुभव साझा
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...