Home Breaking News मेनोपॉज के बाद खानपान में किस तरह का बदलाव करें, क्या खाएं और क्या नहीं, जानें यहां
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

मेनोपॉज के बाद खानपान में किस तरह का बदलाव करें, क्या खाएं और क्या नहीं, जानें यहां

Share
Share

नोपॉज के बाद शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर घट जाता है नतीजतन धमनियां कड़ी हो जाती हैं और कई तरह की बीमारियां का कारण बन जाती हैं। मेनोपॉज के बाद ही शरीर बुरे कोलेस्ट्रॉल के लिए ज्यादा अनुकूल हो जाता है। इसकी वजह शरीर का बढ़ता वजन होती है। अगर आप स्वस्थ जीवनशैली का पालन करती हैं तो इससे बचा जा सकता है। इसमें मुख्य भूमिका खानपान की होती है। आइए जानें कि मेनोपॉज के बाद हमें अपने खानपान में किस तरह का बदलाव करना चाहिए। क्या चीज़ें छोड़नी चाहिए, क्या पहने से ज्यादा खानी चाहिए?

पानी और फाइबर

भरपूर पानी पीना हमेशा ही फायदेमंद होता है, लेकिन मेनोपॉज के बाद शरीर में पानी की मात्रा किसी भी कीमत में कम नहीं होने देना चाहिए। साथ ही हमें अपने खाने में कम से कम 15 से 20 फीसदी फाइबर उत्पादों को कर लेना चाहिए। सलाद ज्यादा से ज्यादा खाएं तो इस समस्या से अधिक से अधिक बची रहेंगी।

कॉफी और धूम्रपान से बचें

धूम्रपान कभी भी फायदेमंद नहीं होता, लेकिन मेनोपॉज के पहले तक यह इतना खतरनाक नहीं होता, जितना मेनोपॉज के बाद हो जाता है। चाय और कॉफी अगर दिन में एक या दो तक ही सीमित रखें तो समस्या नहीं होगी, लेकिन पहले की तरह दिन में बार बार काफी व चाय को अब बाय बाय कहें वहीं बेहतर है और हां, एक बात को और ध्यान रखें समय पर खाना जरूर खाएं। ऐसी लापरवाही दिल की बीमारी को कई गुना ज्यादा बढ़ा देती है।

रनिंग न करें लेकिन नियमित रूप से घूमें जरूर

See also  खाने में हरी मिर्च का करें ज्यादा इस्तेमाल, टल जाएगा कैंसर समेत इन 5 बीमारियों का खतरा

इस उम्र में रनिंग की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आप पहले से नियमित रूप से दौड़ रही है तो बंद करने की भी जरूरत नहीं है। हां, अगर भागने से थकान होती है, तन और मन बुझा-बुझा रहता है तो भागने से अब दूरी बनाएं। लेकिन सुबह-शाम टहलना न छोड़े। मेनोपॉज के बाद भी आप अपनी नियमित जिंदगी पहले की तरह जीती रहें। लेकिन अगर पहले टहलती न रही हों तो अब टहलें जरूर।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...