Home Breaking News मेरठ में मिले दो युवतियों के शव, एक के गले पर गोली का निशान, रेप के बाद हत्या की आशंका
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ में मिले दो युवतियों के शव, एक के गले पर गोली का निशान, रेप के बाद हत्या की आशंका

Share
Share

मेरठ। सरधना में दो नानू-रतौली मार्ग पर नाले किनारे पड़ी मिली दो युवतियों की लाश बरामद हुई है। दोनों की उम्र करीब 25 से 28 वर्ष के बीच लग रही है। पहनावे से दोनों युवतियां तिबत्ती लिबास की लग रही हैं। पुलिस ने काफी प्रयास किया मगर युवतियों की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद शवों को पोस्‍टमार्टम भेज दिया गया। वहीं पुलिस इनके पहचान के लिए प्रयास में जुटा हुआ है।

दो युवतियों की हत्या कर शव सरधना के नानू नहर के नाले में फेंक दिए गए है। दोनों ने जींस और टीशर्ट पहनी हुई थी। अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी से लेकर तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। फोरेसिंक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ताकि दोनों युवितयों की पहचान की जा सकें।

शुक्रवार को सरधना के नानू नहर के नाले में दो युवतियों के शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दोनों के शव पानी में उल्टे पड़े हुए है। एक युवकी के गले पर गोली लगने का निशान भी लग रहा है। शव तीन दिन पुराने लग रहे है, जिसके चलते शव का स्वरूप भी बदल गया है। दोनों युवतियों के पास से कोई मोबाइल या अन्य कागजात नहीं मिला है। दो युवतियों की हत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर आसपास के लोगोंं की भारी भीड़ जमा हो गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिंक और क्राइम ब्रांच की टीम को मौके पर बुलाया गया। दोनों युवतियों की कोई पहचान नहीं हो पाई है।

फिलहाल पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे देख रही है। यह भी लग रहा है कि शव कुछ दूरी से बहकर भी नाले में आ सकते है। प्रथम जांच में युवती अरुणाचल या तिब्बत की लग रही है। इसलिए दिल्ली हाईवे पर स्थित सभी कालेजों से संपर्क किया जा रहा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि फिलहाल दोनों युवतियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दोनों युवतियों की हत्या का कारण और दुष्कर्म के बारे में पता चला सकेगा।

See also  आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों ने नेफोमा बेनर तले मूलभूत सुविधाओं के लिए किया प्रदर्शन, डीसीपी से मीटिंग करके की कार्यवाही की माँग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...