बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद: नगर में शुक्रवार को मेवातियों-कुरैशियों के बीच हुए बवाल में पुलिस ने धाराओं में खेल किया है। पुलिस ने मेवातियान पक्ष की तहरीर पर चार के खिलाफ एनसीआर और कुरैशी पक्ष की तहरीर पर बलवे जैसी संगीन धाराओं में महिला समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पुलिस ने इसी मामले में दोनो पक्षों से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक तरफा कार्रवाई को लेकर मेवातियान पक्ष में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
थानाध्यक्ष धु्रव भूषण दुबे ने बताया कि मोहल्ला मेवातियांन निवासी फईमुददीन पुत्र नदीम मेवाती की तहरीर पर उस्मान पुत्र शराफत, आरिफ, कामिल, जमील पुत्र खलील निवासी मोहल्ला छेपीवाड़ा के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत एनसीआर दर्ज की है। जबकि मेवातियान पक्ष का आरोप है कि इन सभी नामजद आरोपितों ने गुरूवार रात्रि को नदीम के साथ मारपीट करने के साथ ही पथराव और हवाई फायरिंग की थी। दूसरे पक्ष पूर्व सभासद नौशाद कुरैशी पुत्र अख्तर की तहरीर के आधार पर अंसार, मोहसिन पुत्रगण नसरूददीन, बोलर, आमिर, आफाक पुत्रगण अब्बाब मेवाती, लोजा, सलमान पुत्र इस्लाम व रानी पुत्री अब्बास के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 506, 307, 336, 427 और सेवन क्रिमिनल ला एक्ट के तहत बलवे की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनो पक्षो की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ महिला समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें मेवातियान पक्ष से आमिर पुत्र अब्बास व कुरैशी पक्ष से आरिफ और जमील को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी नामजद आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
देर रात सीओ सिटी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
मामले में देर रात चेयरमैन अख्तर मेवाती सीओ सिटी दीक्षा सिंह से बुलंदशहर मिले और थाना पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया। सीओ ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। रात 11 बजे सीओ सिटी दीक्षा सिंह औरंगाबाद के मोहल्ला रंगरेजान में पहुँची। वहां लोगो से गुरूवार रात हुई फायरिंग और शुक्रवार दोपहर हुए बलवे के मामले में लोगों से पूछताछ की। बाद में उन्होंने चेयरमैन से निष्पक्ष कार्रवाई किये जाने की बात कही।
क्या था मामला
ईद पर्व पर मेवातियों और कुरैशियों में बच्चो के बीच मामूली विवाद हो गया था। जिसका समझौता नही हुआ। बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर गुरूवार रात नदीम मेवाती की कुरैशी पक्ष के लोगों ने पिटाई कर और पथराव- हवाई फायरिंग कर मौके से भाग खड़े हो गये थे। शुक्रवार सुबह पूर्व सभासद नोशाद कुरैशी के पुत्र जैद और उष्मान कुरैशी की मेवातियान पक्ष ने बेरहमी से पिटाई कर डाली थी। इस दौरान ही मेवातियान पक्ष के लोगों ने कसाईबाड़ा में दुकानों के शटरों में लाठी डंडे बजाये। फिर बसपा नेता अब्दुल्ला कुरैशी के मकान के आगे खड़ी स्कूटी और बाइक छतिग्रस्त कर डाली। मेवातियांन में आरोपित को पकड़ने गए दो पुलिसकर्मियों से महिलाओं ने हाथापाई करके आरोपित को छुड़ा लिया था।