Home Breaking News मेवातियान और कुरैशियों के बीच हुए बलवे में तीन आरोपित गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेवातियान और कुरैशियों के बीच हुए बलवे में तीन आरोपित गिरफ्तार

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

औरंगाबाद: नगर में शुक्रवार को मेवातियों-कुरैशियों के बीच हुए बवाल में पुलिस ने धाराओं में खेल किया है। पुलिस ने मेवातियान पक्ष की तहरीर पर चार के खिलाफ एनसीआर और कुरैशी पक्ष की तहरीर पर बलवे जैसी संगीन धाराओं में महिला समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पुलिस ने इसी मामले में दोनो पक्षों से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक तरफा कार्रवाई को लेकर मेवातियान पक्ष में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

थानाध्यक्ष धु्रव भूषण दुबे ने बताया कि मोहल्ला मेवातियांन निवासी फईमुददीन पुत्र नदीम मेवाती की तहरीर पर उस्मान पुत्र शराफत, आरिफ, कामिल, जमील पुत्र खलील निवासी मोहल्ला छेपीवाड़ा के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत एनसीआर दर्ज की है। जबकि मेवातियान पक्ष का आरोप है कि इन सभी नामजद आरोपितों ने गुरूवार रात्रि को नदीम के साथ मारपीट करने के साथ ही पथराव और हवाई फायरिंग की थी। दूसरे पक्ष पूर्व सभासद नौशाद कुरैशी पुत्र अख्तर की तहरीर के आधार पर अंसार, मोहसिन पुत्रगण नसरूददीन, बोलर, आमिर, आफाक पुत्रगण अब्बाब मेवाती, लोजा, सलमान पुत्र इस्लाम व रानी पुत्री अब्बास के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 506, 307, 336, 427 और सेवन क्रिमिनल ला एक्ट के तहत बलवे की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनो पक्षो की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ महिला समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें मेवातियान पक्ष से आमिर पुत्र अब्बास व कुरैशी पक्ष से आरिफ और जमील को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी नामजद आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

See also  सरकार बनाएं पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े, BJP सरकार में CM नहीं बनाए जाने पर छलका स्वामी प्रसाद का दर्द

देर रात सीओ सिटी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

मामले में देर रात चेयरमैन अख्तर मेवाती सीओ सिटी दीक्षा सिंह से बुलंदशहर मिले और थाना पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया। सीओ ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। रात 11 बजे सीओ सिटी दीक्षा सिंह औरंगाबाद के मोहल्ला रंगरेजान में पहुँची। वहां लोगो से गुरूवार रात हुई फायरिंग और शुक्रवार दोपहर हुए बलवे के मामले में लोगों से पूछताछ की। बाद में उन्होंने चेयरमैन से निष्पक्ष कार्रवाई किये जाने की बात कही।

क्या था मामला

ईद पर्व पर मेवातियों और कुरैशियों में बच्चो के बीच मामूली विवाद हो गया था। जिसका समझौता नही हुआ। बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर गुरूवार रात नदीम मेवाती की कुरैशी पक्ष के लोगों ने पिटाई कर और पथराव- हवाई फायरिंग कर मौके से भाग खड़े हो गये थे। शुक्रवार सुबह पूर्व सभासद नोशाद कुरैशी के पुत्र जैद और उष्मान कुरैशी की मेवातियान पक्ष ने बेरहमी से पिटाई कर डाली थी। इस दौरान ही मेवातियान पक्ष के लोगों ने कसाईबाड़ा में दुकानों के शटरों में लाठी डंडे बजाये। फिर बसपा नेता अब्दुल्ला कुरैशी के मकान के आगे खड़ी स्कूटी और बाइक छतिग्रस्त कर डाली। मेवातियांन में आरोपित को पकड़ने गए दो पुलिसकर्मियों से महिलाओं ने हाथापाई करके आरोपित को छुड़ा लिया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...