नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय लॉकडाउन में भारत में नहीं, बल्कि 3 महीने से यूएई में रह रही हैं। बताया जाता है कि एक्ट्रेस किसी मैगजीन के शूट के लिए दुबई गई थीं, जो चार दिन की थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह वो वहां ही अटक गईं और अभी तक दुबई में ही हैं। मौनी भले ही घर वापस नहीं आ पाईं, लेकिन लगातार अपडेट देती रहती हैं। वहीं, कोरोना वायरस के वक्त लोगों को जागरूक करने के साथ ही बंगाल में आए तूफान के वक्त भी काफी पोस्ट किए थे।
स्पॉटब्वॉय के अनुसार, मौनी रॉय के पास दिख रहा बैग Chanel कंपनी का है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। अगर इस कंपनी के बैग की कीमत के बारे में पता किया तो इनकी कीमत 3200 डॉलर से लेकर 5800 डॉलर है। अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से इन बैग की कीमत देखें तो ये करीब 4 लाख 40 हजार है। ऐसे में अगर यह मीडियम रेंज का बैग भी है तो इसकी कीमत 3.5 लाख से ज्यादा है।
बता दें कि मौनी रॉय आखिरी बार फिल्म मेड इन चाइना में नज़र आई थीं। इसके बाद अब एक्ट्रेस फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाली है, जिस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज आगे बढ़ सकती है और फिल्म का प्रोडक्शन काम भी अभी बाकी है और कोरोना वायरस के चलते बंद हुए थियेटर की वजह से रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है।