Home Breaking News मौनी रॉय के इस बैग की कीमत में आ जाए एक शानदार कार…
Breaking Newsसिनेमा

मौनी रॉय के इस बैग की कीमत में आ जाए एक शानदार कार…

Share
Share

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय लॉकडाउन में भारत में नहीं, बल्कि 3 महीने से यूएई में रह रही हैं। बताया जाता है कि एक्ट्रेस किसी मैगजीन के शूट के लिए दुबई गई थीं, जो चार दिन की थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह वो वहां ही अटक गईं और अभी तक दुबई में ही हैं। मौनी भले ही घर वापस नहीं आ पाईं, लेकिन लगातार अपडेट देती रहती हैं। वहीं, कोरोना वायरस के वक्त लोगों को जागरूक करने के साथ ही बंगाल में आए तूफान के वक्त भी काफी पोस्ट किए थे।

टाइम टाइम पर एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और उनके फैंस भी उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि एक्ट्रेस एक लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं। साथ ही उनकी फोटो में उनके घर आदि के बारे में पता चलता है और उनके कपड़ों से लेकर एसेसरीज भी महंगे ब्रांड्स के होते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर एक्ट्रेस की चर्चा में है, जिसमे उनके पास एक हैंडबैग है।

स्पॉटब्वॉय के अनुसार, मौनी रॉय के पास दिख रहा बैग Chanel कंपनी का है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। अगर इस कंपनी के बैग की कीमत के बारे में पता किया तो इनकी कीमत 3200 डॉलर से लेकर 5800 डॉलर है। अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से इन बैग की कीमत देखें तो ये करीब 4 लाख 40 हजार है। ऐसे में अगर यह मीडियम रेंज का बैग भी है तो इसकी कीमत 3.5 लाख से ज्यादा है।

बता दें कि मौनी रॉय आखिरी बार फिल्म मेड इन चाइना में नज़र आई थीं। इसके बाद अब एक्ट्रेस फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाली है, जिस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज आगे बढ़ सकती है और फिल्म का प्रोडक्शन काम भी अभी बाकी है और कोरोना वायरस के चलते बंद हुए थियेटर की वजह से रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है।

See also  न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान में सीमित ओवरों की श्रृंखलाओं के लिए रवाना
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...