नीरज शर्मा की खबर
डॉक्टरों की सलाह, ऐसे मौसम से बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल
बुलंदशहर। मौसम में लगातार बदलाव होने और सुबह-शाम की ठंड लोगों को बीमार बना सकती हैं। चिकित्सक ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं। थोड़ी लापरवाही पर मौसम सेहत का मिजाज बिगाड़ सकता है।
पिछले काफी दिनों से मौसम में बदलाव के चलते सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। जो सेहत को बिगाडऩे के साथ बीमार भी कर सकती है। ऐसे में बच्चों के साथ बुजुर्गों को खासकर बचने की जरूरत है। चिकित्सक ऐसे मौसम में सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि बदलता मौसम और सुबह-शाम की ठंड से बच्चों को सर्दी-जुकाम और खांसी हो सकती है। बदलते मौसम में बच्चों के साथ बुजुर्गों को भी बचाव की जरूरत है। इससे बचने के लिए रात को खुले आसमान में न सोएं। शीतल पेयजल और ठंडी चीजों के प्रयोग से बचे। साथ ही एसी व कूलर का प्रयोग न करें। खानपान पर विशेष ध्यान दें और सेहत बिगडऩे पर बिना चिकित्सक की सलाह बिना कोई दवा आदि न लें।