Home Breaking News म्यांमार : खदान में बड़े भूस्खलन के बाद 100 से ज्यादा लापता, 70 से ज्यादा खनिक झील में बहे
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

म्यांमार : खदान में बड़े भूस्खलन के बाद 100 से ज्यादा लापता, 70 से ज्यादा खनिक झील में बहे

Share
Share

यांगून: म्यांमार के काचिन में हुए भूस्खलन हादसे के बाद अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुआ था, जिसके बाद से करीब 80 लोगों के लापता होने की आशंका है। घटनास्थल से मिले शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों ही शव पुरुषों के हैं। हादसे के बाद लापता लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने हपाकांत टाउनशिप के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह हादसा लोकल टाइम के मुताबिक सुबह करीब चार बजे हुआ। जेड खदान में भूस्खलन के बाद हुए हादसे में करीब 100 लोग दब गए, जिसमें मौके पर मौजूद मजदूर और वेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की कुल संख्या को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। प्रशासन और स्थानीय बचाव संगठन बाढ़ प्रभावित इलाके में तलाशी एवं बचाव अभियान चला रहे हैं।

वहीं, ग्राम प्रशासन कार्यालय के एक अधिकारी यू क्याव मिन ने बताया कि ‘मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भूस्खलन के बाद से 80 से ज्यादा लोग लापता हैं। उनकी खोज में बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है।’ उन्होंने बताया कि हपाकांत खनन क्षेत्र में भूस्खलन के हादसे अक्सर होते रहते हैं। पिछले हफ्ते एक भूस्खलन के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हपाकांत इलाके में ज्यादातर लोग जेड खदान में मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं। यहां ज्यादातर हादसे खनन के दौरान होने वाले भूस्खलन के कारण होते हैं। बीते साल जुलाई में हपाकांत इलाके में ही खनन के दौरान एक भीषण हादसा हुआ था। तब खनन का कचरा गिरने से 174 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 54 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की अपदस्थ सरकार ने 2016 में सत्ता संभालने के बाद इस इलाके में खनन को लेकर कई वादे किए थे, लेकिन कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाए गए। अब देश में तख्तापलट के बाद हालात और ज्यादा गंभीर हो गए हैं।

See also  ग्रेटर नॉएडा में हुई सोने की चोरी में एक और नया खुलासा
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...