Home Breaking News यहाँ जानिए नॉएडा में कौन से मेट्रो स्टेशनों पर संचालित होने वाले हैं फूड स्टॉल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराज्‍य

यहाँ जानिए नॉएडा में कौन से मेट्रो स्टेशनों पर संचालित होने वाले हैं फूड स्टॉल

Share
Share

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन पर 15 स्टेशनों के पार्किंग में बचे खाली हिस्से में मोबाइल फूड स्टाल खोले जाएंगे। यह किराये पर दिए जाएंगे। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल निगम (Noida Metro Rail Corporation) ने एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआइ) जारी कर दिया है। इच्छुक वेंडर छह अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। नोएडा व ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो चल रही है। इस लाइन पर 21 स्टेशन है। शुरुआत में 10 स्टेशन पर पार्किग की व्यवस्था थी, लेकिन अभी पांच स्टेशन पर ही यह सुविधा लोगों को दी जा रही है। इन पांच स्टेशन पर भी पार्किग में खाली जगह पड़ी रहती है।

एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि आय बढ़ाने के लिए पार्किंग में खाली पड़ी जगह का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल 15 स्टेशनों की पार्किंग में मोबाइल फूड स्टाल की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। इनमें सेक्टर-76, 101, एनएसईजेड, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, परी चौक, अल्फा वन व डेल्टा वन का स्टेशन शामिल है। इन स्टेशन की पार्किंग में एक दुकानदार को 25 वर्ग मीटर की जगह दी जाएगी। इसमें वह खानपान से लेकर अन्य वस्तुओं के स्टाल लगा सकेंगे।

बताया जा रहा है कि एक पार्किंग में मौजूद जगह के हिसाब से स्टाल लगाए जा सकेंगे। अभी जो लाइसेंस जारी किए जाएंगे उसका समय एक साल का होगा। दोबारा से समय-सीमा बढ़ाई जा सकती है। मोबाइल फूड स्टाल को किराये पर देने के लिए बैंड-वन का बेसिक किराया 600 रुपये प्रति वर्ग मीटर, बैंड-टू का किराया 480 व बैंड-थ्री के स्टेशन की पार्किग में स्टाल लगाने का किराया 390 प्रति वर्ग मीटर होगा। यह रिजर्व प्राइज होगा।

See also  नोएडा के गाँव हरौला से दो किशोरी समेत तीन लापता
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...