Home Breaking News युवक का गोली लगा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक का गोली लगा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में गोली लगा शव मिलने से मची सनसनी। परिजनों का आरोप है कि मृतक दीपक को उसी के दोस्तों बेरहमी से पीटने मारकर मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक बीती रात दोस्तों के साथ घर से पार्टी करने निकला था। पार्टी के दौरान नशे में कुछ कहासुनी हुई और दोस्त मुकेश नामक दोस्त ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने अजीज दोस्ती पक्की हत्या कर दी। अब सवाल यह उठता है कि बीती रात आखिर ऐसा क्या हुआ भी दो जीगरी दोस्ती एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। ही बन।

मृतक दीपक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पूरी रात मृतक का इंतजार करते रहे , रात गुजर जाने के बाद भी जब मृतक घर नहीं पहुंचा तब मृतक के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।और तलाश के दौरान परिजनों के पास सूचना आयी की दीपक का शव सुभाष रोड पर सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक की अपने पुत्र दीपक के रूप में पहचान की और पुलिस को बताया कि दीपक के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है क्योंकि दीपक उन्हीं के साथ पार्टी करने के लिए बीती रात घर से निकला था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और परिजनों की तहरीर अनुसार जांच शुरू कर दी है और मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लेते हुए पूछताछ जारी है बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा, आखिर हत्या के पीछे क्या कारण है और क्यों मृतक के दोस्तों ने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं मृतक दीपक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।

See also  क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, AB de Villiers नहीं करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
Share
Related Articles