कल नोएडा महानगर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव का जन्मदिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ युवा मोर्चा जिला कार्यालय गढ़ी चौखंडी पर मनाया ॥ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ऊपर भी रामनिवास यादव को मध्यरात्रि से ही बधाइयां मिलनी प्रारंभ हो गई थी और यह सिलसिला पूरे दिन यूं ही चलता रहा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने ऊर्जावान, दृढ़प्रतिज्ञ, कर्मवीर और पराक्रमी जिला अध्यक्ष का जन्मदिन पूरे जोश के साथ कार्यालय में मनाते रहे और रामनिवास से मिलने आने वालों तथा बधाइ देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा॥ भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, ओ बी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश पहलवान एवं भाजपा के अनेक पदाधिकारियों सहित युवा मोर्चा नोएडा महानगर की संपूर्ण इकाई के साथ मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ शाम को युवा मोर्चा जिला कार्यालय गढ़ी चौखंडी पर केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था तथा पूरा माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा॥