Home Breaking News युवा लेखक अंशुमन भगत (Ansuman Bhagat) को मिला ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब।
Breaking Newsझारखंडराज्‍य

युवा लेखक अंशुमन भगत (Ansuman Bhagat) को मिला ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब।

Share
Share

अंशुमन भगत को मिला “India’s most popular young face in the writing world in 2021”

जिसे कुछ करने की चाह हो वह हर चीज को मुमकिन कर सकता है बस उसे अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने की देर है।

अंशुमन भगत एक भारतीय युवा लेखक है जो कि झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर के रहने वाले हैं उनको भारत की चौथी बड़ी कंपनी “ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” ने उन्हें खिताब से नवाजा है। हाल ही में उनकी किताब “योर ओन थॉट” को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी से सराहना मिली। उनका कहना है कि अंशुमन द्वारा लिखी गई किताब से व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक भाव के साथ अपने जीवन को एक नया रूप दे सकता है यह एक सार्थक प्रयास है की इस किताब के माध्यम से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा अंशुमन की किताब और उनके लिखने के अंदाज को विदेश के लोग भी पसंद कर रहे है।

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरह भारत में प्रसिद्ध ओएमजी बुक्स ऑफ रिकॉर्ड ने युवा लेखक अंशुमन भगत को उनके इस छोटे से उम्र में साहित्य पर योगदान और दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा बनने के लिए ओएमजी बुक्स ऑफ रिकॉर्ड ने उन्हें उनकी किताब (योर ओन थॉट) तथा (बेस्ट इंस्पिरेशनल कोट्स) के लिए “India’s most popular young face in the writing world in 2021” से पुरस्कृत किया है।

ओएमजी बुक्स ऑफ रिकॉर्ड उन्हीं लोगों को रिकॉर्ड से पुरस्कृत करती है जिन्होंने कुछ नया और भारत तथा भारत के जनता के लिए कोई मिसाल कायम करने वाली चीजें की हो। अंशुमन भगत ने इतनी कम उम्र में ही ऐसे विषयों पर पुस्तक लिखे हैं जो कि हर युवा वर्ग को प्रोत्साहित करता है और कुछ नया करने पर विवश करता है उनकी पुस्तक भारत के हर प्लेटफार्म पर अवेलेबल है। आज लोग इस कोरोन नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन इस महामारी से लड़ते हुए कैसे हमें आगे बढ़ना है और भारत को आगे ले जाना है यह हर युवा वर्ग को अंशुमन भगत से सीखना चाहिए। आज अंशुमन भगत ने जमशेदपुर के साथ साथ पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है और यह अवार्ड या कहें रिकॉर्ड यूं ही बनते रहेंगे क्योंकि युवा लेखक अंशुमन भगत अब रुकने वाले नहीं हैं। अंशुमन आत्मनिर्भर हो कर खुद तो आगे बढ़ते ही है साथ ही अन्य युवाओं को भी अपने लेखन के माध्यम से आगे बढ़ने में उनकी मदद करते है।

See also  लेखक अंशुमन भगत को मिली एक और बड़ी खिताब, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से मिला सम्मान। "लार्जेस्ट कलेक्शन ऑफ थॉट्स रिटेन इन ए बुक"
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...