Home Breaking News यूके से तीन और लोगों के आने की पुष्टि
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूके से तीन और लोगों के आने की पुष्टि

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

विदेश से आने वालों की सूचना पर विभाग ने कराई एंटीजन जांच

तीनों युवकों का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेजा

बुलंदशहर। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप मिलने के बाद जिले में तीन और लोगों के आने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। जिले में अब तक पांच लोगों के ब्रिटेन से आने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट हो गया है। साथ ही तीनों लोगों की एंटीजन जांच कराने के बाद आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेजा है।

कोरोना वायरस का नया रूप मिलने के बाद ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके बाद बुलंदशहर का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है और यूके के अलावा अन्य देशों से आने वालों पर नजर रख रहा है। स्वास्थ्य अफसरों के अनुसार ब्रिटेन से देश लौटे करीब २० भारतीयों में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन यानी नए वायरस की पुष्टि होने के बाद देशभर में अलर्ट के साथ ही बुलंदशहर में भी जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। २४ नवंबर के बाद से ब्रिटेन से आए लोगों की तलाश की जा रही है। जिसमें जिले में तीन और लोगों के यूके से आने की पुष्टि हुई है। एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि नगर यमुनापुरम, आवास विकास और एसएन एंक्लेव निवासी तीन लोग १५ दिन पूर्व यूके से आए है। जिनकी मुख्यालय से रिपोर्ट मिलने पर एंटीजन किट से कोरोना जांच कराई गई, जो निगेटिव आई है। साथ ही सभी के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए है। फिलहाल सभी होम क्वारंटीन में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी के लिए लगा दी गई है।

See also  गाजियाबाद में खुलेआम प्लंबर मिस्त्री को गोली मारकर बदमाश हुए फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाए रखने के लिए टनल खुला

उत्तराखण्ड में इस वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रूप से श्रद्धालुओं की आस्था...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

देहरादून में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह...