Home Breaking News यूपी चुनाव से पहले 10 DM और 14 IPS अफसरों का तबादला, यहां देखें लिस्ट
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी चुनाव से पहले 10 DM और 14 IPS अफसरों का तबादला, यहां देखें लिस्ट

Share
Share

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 10 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा चार जिलों अयोध्या, महाराजगंज, झांसी व सोनभद्र के डीएम प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। लगभग 250 पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। सरकार ने अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को प्रतीक्षा सूची में डालते हुए नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है। वह अभी बरेली के डीएम थे। सत्येंद्र कुमार को डीएम महोबा से हटाकर डीएम महराजगंज बनाया गया है। इसी प्रकार विशेष सचिव नियुक्ति संजय कुमार सि‍ंह डीएम फर्रूखाबाद बनाए गए हैं। महाराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। फर्रूखाबाद के डीएम मानवेन्द्र स‍िंंह को बरेली का नया डीएम बनाया गया है। रविन्द्र कुमार को डीएम बुलंदशहर से डीएम झांसी बनाया गया है। चंद्र प्रकाश स‍िंंह डीएम कासगंज से डीएम बुलंदशहर बनाए गए हैं।

हर्षिता माथुर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष पद से हटाकर डीएम कासगंज बनाई गई हैं। विशेष सचिव पर्यटन मनोज कुमार को महोबा का नया डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नेहा प्रकाश को श्रावस्ती का नया डीएम बनाया गया है। डीएम श्रावस्ती के पद पर तैनात टीके शीबू को डीएम सोनभद्र बनाया गया है। झांसी के डीएम आंद्रा वामसी व सोनभद्र के डीएम अभिषेक स‍िंंह प्रतीक्षा सूची में डाल दिए गए हैं। वहीं, पीसीएस सुभाष चन्द्र प्रजापति एडीएम मेरठ से एडीएम एफआर फर्रूखाबाद के पद पर भेजे गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व उन्नाव राकेश स‍िंंह को इसी पद पर बाराबंकी भेजा गया है। गोंडा के एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष स‍िंंह बरेली में यही पद संभालेंगे। शामली के एडीएम वित्त एवं राजस्व अरवि‍ंद स‍िंंह को चित्रकूट का एडीएम बनाया गया है। नोएडा में एडीएम प्रशासन के पद पर बिजनौर के एडीएम न्यायिक नितिन मदान भेजे गए हैं। वहीं, राजेश कुमार-6 अब सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत की जिम्मेदारी संभालेंगे। एडीएम ललितपुर अनिल मिश्रा का स्थानांतरण एडीएम नोएडा के पद पर किया गया है। इनके सहित 50 से अधिक वरिष्ठ पीसीएस और करीब 200 डिप्टी कलेक्टर स्तर के पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनकी सूचना नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग द्वारा जिलों को भेज दी गई है। शासन स्तर से सूची जारी नहीं की गई है।

शासन ने सात जिलों की कमान बदली : पुलिस अभिरक्षा में सफाईकर्मी की मौत के मामले के बाद शासन ने आगरा के एसएसपी मुनिराज को हटा दिया है। आगरा समेत सात जिलों की कमान बदली गई है। एसपी आजमगढ़ रहे सुधीर कुमार सि‍ंह को आगरा का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। शासन ने शुक्रवार को छह आइपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण के बाद शनिवार को 14 और आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

इनमें आइपीएस अधिकारी डा.अखिलेश कुमार निगम का पूर्व में हुआ स्थानान्तरण रद करते हुए वर्तमान पद पर ही तैनाती दे दी गई है। वहीं बीते दिनों एसपी प्रतापगढ़ के पद से हटाए गए आकाश तोमर, अनुराग वत्स व अनुराग आर्य को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

See also  शादी के बहाने लेडी डॉक्टर से ठगी:मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को लंदन में डॉक्टर बताकर फ्रॉड किया

शासन ने जिन जिलों की कमान बदली है, उनमें एसएसपी आगरा के अलावा एसपी बाराबंकी, एसएसपी इटावा, एसपी उन्नाव, एसपी आजमगढ़, एसएसपी सहारनपुर व एसपी चंदौली शामिल हैं। शासन ने बीते दिनों पीपीएस संवर्ग से आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए दो अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है। जल्द कुछ और आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...