Home Breaking News यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, तीन जिलों के डीएम समेत 18 आईएएस अफसरों के तबादले
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, तीन जिलों के डीएम समेत 18 आईएएस अफसरों के तबादले

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 18 आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए हैं, जबकि सहारनपुर मंडल में नए कमिश्नर तैनात किये गए हैं। कई विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी का चार्ज हटाया गया है। कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का नया नया उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे लोकेश एम. सहारनपुर के नए कमिश्नर बनाये गए हैं। वह एवी.राजामौलि का स्थान लेंगे जो अब आयुक्त खाद्य एवं रसद होंगे। आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक, निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण और विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के डीएम होंगे।

अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को मुजफ्फरनगर का डीएम तैनात किया गया है। मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे. को इसी पद पर अलीगढ़ भेजा गया है। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के पास था।

लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरविंद सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वाराणसी के सीडीओ मधुसूदन नागराज हुगली को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। नगर आयुक्त वाराणसी गौरांग राठी अब अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। देवरिया के सीडीओ रहे शिवशंरप्पा जीएन. को नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम के पद पर तैनात किया गया है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार अब सहारनपुर विकास प्राधिकरण में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के प्रेम रंजन सिंह अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तैनात किया गया है।

See also  गाजियाबाद में कांवड़ियों की बढ़ी संख्या, पुलिस-प्रशासन अलर्ट; कड़ी सुरक्षा के बीच होगा जलाभिषेक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...