Home Breaking News राज्यपाल ने जताई फिर गहरी चिंता कोरोना के बढ़ते केस पर
Breaking Newsराजस्थानराज्‍य

राज्यपाल ने जताई फिर गहरी चिंता कोरोना के बढ़ते केस पर

Share
Share

जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस और इस बीमारी से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई है। पन्द्रह अगस्त को राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते एक्टिव केस पर हुई चर्चा के दौरान भी राज्यपाल ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों पर मुख्यमंत्री को बल देने के लिए कहा था।
इससे पहले भी राज्यपाल मिश्र मुख्यमंत्री गहलोत से राज्य में फैल रही इस महामारी पर लगातार वार्ता करते रहे हैं। बुधवार को राज्यपाल मिश्र ने प्रदेश में बढ़ती इस महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा से चर्चा की।

राज्यपाल ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में 1347 नए केस मिलना और इस बीमारी से ग्यारह लोगों की मौत बेहद ही चिंता का विषय है। मिश्र ने डाॅ. शर्मा से कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए नये सिरे से रणनीति बनाई जाये।

राज्यपाल मिश्र ने जयपुर जिले के कलक्टर अंतर सिंह से भी दूरभाष पर वार्ता कर जयपुर में पहली बार कोरोना के 247 केस मिलने पर चिंता व्यक्त की। राज्यपाल मिश्र ने जिला कलक्टर को जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करने के निर्देश दिये।

See also  लखनऊ के इन चार वकीलों पर 25-25 हजार रुपये इनाम, जानिए पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...