Home Breaking News राधिका मदान ने मालदीव जाने वाली एक्ट्रेस को मारा ताना…पूल से शेयर किया बोल्ड PHOTO
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

राधिका मदान ने मालदीव जाने वाली एक्ट्रेस को मारा ताना…पूल से शेयर किया बोल्ड PHOTO

Share
Share

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया में एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेज़ मालदीव छुट्टियां मनाने जाती हैं और वहां से अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। कभी समंदर में, कभी बीच पर तो कभी किसी रेस्तरां में। ऐसी एक्ट्रेसेज़ पर राधिका मदान ने अपनी एक तस्वीर और कैप्शन के साथ ताना मारा है।

राधिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूल फोटो शेयर की और इसके साथ लिखा- Not in Maldives… राधिका के इस कैप्शन पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने पूछा- क्यों? इस पर एक यूज़र ने लिखा- स्टीरियो टाइप तोड़ने के लिए। इस पर राधिका ने लिखा- सही जवाब। बता दें, मुंबई में कोरोना कर्फ्यू के बाद राधिका नज़दीक में ही हॉलीडे मना रही हैं। फ़िल्मों में देसी गर्ल का किरदार निभाने वाली राधिका मदान असल ज़िंदगी में काफी ग्लैमरस लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं। साथ ही रियल लाइफ में काफ़ी बोल्ड हैं, जो उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से लगता है।

इससे पहले राधिका ने एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो सफ़ेद रंग की चादर ओढ़े हुए हैं। उन्होंने बॉबी फ़िल्म के गाने को लॉकडाउन से जोड़ते हुए लिखा- बाहर से कोई अंदर ना आ सके, अंदर से कोई बाहर ना जा सके। इसके साथ राधिका ने लॉकडाउन 2.0 हैशटैग भी लिखा।

राधिका ने टीवी से फ़िल्मों तक का सफ़र तय किया है। सबसे पहले राधिका टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से हिट हुईं। इस कार्यक्रम की वजह से राधिका मदान ने अपनी खास पहचान बनाई और फिर झलक दिखला जा-8 में भी शक्ति के साथ हिस्सा लिया था। ‘पटाखा’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ और ‘अंग्रज़ी मीडियम’ जैसी फ़िल्मों में उनके काम को काफ़ी सराहा गया था। राधिका ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं। राधिका की अगली फ़िल्म शिद्दत है।

See also  'पुलिस को धन्यवाद... जो अतीक को गोली मारने का काम करती है', डिप्टी CM के बेटे का बयान
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...