Home Breaking News रायपुर स्टेशन पर ट्रेन में ब्लास्ट, सीआरपीएफ के छह जवान घायल
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

रायपुर स्टेशन पर ट्रेन में ब्लास्ट, सीआरपीएफ के छह जवान घायल

Share
Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज सुबह एक ब्लास्ट हो गया है। हादसे में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट (igniter) का बाक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। घटना सुबह 6.30 बजे हुई जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी। सीआरपीएफ के एक जवान और एक हेड कांस्टेबल को रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

सभी घायलों का इलाज चल रहा

प्रारंभिक सूचना की मानें तो शिफ्टिंग के दौरान इग्नाइटर गिर जाने से यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। वहीं एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों की पुष्टि से पहले छह जवानों के घायल होने की सूचना मिली थी।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी, जिसमें तीन कंपनी की शिफ्टिंग हो रही थी, सामान लोडिंग के दौरान इग्नाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लान्चिंग में यूज होता है, का एक बाक्स लोडिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन के बोगी नंबर नौ के गेट के पास हाथ से छूट गया, जिससे छोटा ब्लास्ट हुआ, जिससे 4 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील का नाम शामिल है।

See also  सुपरटेक से प्राधिकरण ने भी मांगा प्रस्ताव, पूछा कैसे किया जाएगा टावर ध्वस्त
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...