Home Breaking News रावण का कानपुर में है मंदिर, दशानन की वर्ष में एक बार विजयदशमी पर कपाट खुलने पर होती हैं पूजा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

रावण का कानपुर में है मंदिर, दशानन की वर्ष में एक बार विजयदशमी पर कपाट खुलने पर होती हैं पूजा

Share
Share

कानपुर। जब असत्य पर सत्य की जीत का उत्साह देश के कोने-कोने में दशानन का पुतला दहन करने में दिखता है, तब शहर के शिवाला स्थित दशानन मंदिर में पराक्रम और ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले भक्तों का तांता लगता है। विजयदशमी पर ही मंदिर के कपाट खुलते हैं।

शक्ति के प्रहरी के रूप में हैं विराजमान

कानपुर के शिवाला में दशानन शक्ति के प्रहरी के रूप में विराजमान हैं। विजयदशमी को सुबह मंदिर में प्रतिमा का श्रृंगार-पूजन कर कपाट खोले जाते हैं। शाम को आरती उतारी जाती है। यह कपाट साल में सिर्फ एक बार दशहरा के दिन ही खुलते हैं। मां भक्त मंडल के संयोजक केके तिवारी बताते हैं कि वर्ष 1868 में महाराज गुरु प्रसाद प्रसाद शुक्ल ने मंदिर का निर्माण कराया था। वे भगवान शिव के परम भक्त थे। उन्होंने ही कैलाश मंदिर परिसर में शक्ति के प्रहरी के रूप में रावण का मंदिर निर्मित कराया था।

दशानन की आरती के समय होते हैं नीलकंठ के दर्शन

मान्यता है कि दशानन मंदिर मे दशहरा के दिन लंकाधिराज रावण की आरती के समय नीलकंठ के दर्शन श्रद्धालुओं को मिलते हैं। महिलाएं दशानन की प्रतिमा के करीब सरसों के तेल का दीया और तरोई के फूल अॢपत कर पुत्र की दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। भक्त दशानन से विद्या और ताकत का वर मांगते हैं। अहंकार न करने का भी संदेश रावण प्रकांड विद्वान और ज्ञानी था, लेकिन उसे खुद के पराक्रम का घमंड भी आ गया था। मान्यता है कि मंदिर में दशानन के दर्शन करते समय भक्तों को अहंकार नहीं करने की सीख भी मिलती है, क्योंकि ज्ञानी होने के बाद भी अहंकार करने से ही रावण का पूरा परिवार मिट गया था।

See also  सतर्क रहें लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों से: मुख्यमंत्री
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...