Home Breaking News राष्ट्रीय कृषि योजना के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण छात्रावास के निर्माणाधीन कार्यो का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

राष्ट्रीय कृषि योजना के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण छात्रावास के निर्माणाधीन कार्यो का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर : जनपद मुख्यालय पर राष्ट्रीय कृषि योजना के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण छात्रावास के निर्माणाधीन कार्यो का आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यो में उपयोग की जा रही सामग्री का अवलोकन करने पर ईंट की गुणवत्ता सही नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने निर्माणाधीन भवन के पिलर, स्लैब, छत की स्टीमेट के अनुसार लंबाई, चौड़ाई, मोटाई की माप कराकर सत्यापन भी किया। साथ ही ड्राइंग/डीपीआर के अनुसार दीवारों की मोटाई एवं पिलरों एवं छतों में लगाये जा रही सरिया/लोहे की छड़ की गुणवत्ता को भी परखा गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम लि0 गाजियाबाद के परियोजना प्रबन्धक से भवन निर्माण में प्रयोग किये जा रहे सरिया की लैब टेस्टिंग रिपोर्ट के संबंध में जानकारी लेते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि अभी तक 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है तथा कार्य को निर्धारित समय मार्च 2021 तक पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है। मौके पर कार्य होता पाया गया।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए डीपीआर/ड्राइंग का अवलोकन करते हुए मौके पर कराये जा रहे कार्यो का सत्यापन किया। भवन में डीपीआर/ड्राइंग के अनुसार ईंट की गुणवत्ता, बालू-रेत-सीमेंट की मात्रा, मानक के अनुसार लोहे की छड़ का प्रयोग एवं पिलर, स्लैब, छत आदि की मोटाई, चौड़ाई, ग्राउण्ड तल से भराई कार्य, बेस की ऊंचाई की तकनीकी जांच किये जाने के लिए अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 खुर्जा को नामित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

See also  मुख्यमंत्री बघेल ने किया दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ

इस मौके पर उप निदेशक कृषि आर0पी0 चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय कृषि विद्यालय, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...