Home उत्तरप्रदेश रिश्तों के कातिल बन बैठे अपने
उत्तरप्रदेश

रिश्तों के कातिल बन बैठे अपने

Share
Share

वाराणसी। कोरोना मरीजों से सामाजिक भेदभाव रोकने को तमाम जतन किए गए। मगर गैर तो गैर अब अपने ही रिश्तों के कातिल बन बैठे। मामला मंडलीय अस्पताल में भर्ती मंडुआडीह निवासी 55 वर्षीय संदिग्ध कोरोना मरीज का रहा, जिसकी मौत के बाद बहन ने शव लेने से इनकार कर दिया। अस्पताल की मार्चरी में 13 दिन तक शव पड़ा रहा और आखिरकार शनिवार को लावरिश मानकर मृतक का दाह संस्कार करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक मंडुआडीह निवासी मरीज को उसकी बहन ने कोरोना की आशंका में 15 अक्टूबर को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 16 अक्टूबर को कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन मरीज की हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। परिवार में से कोई भी अस्पताल में मौजूद नहीं था। इसलिए मृतक की बहन से संपर्क किया। मगर बहन ने अस्पताल आने व शव लेने से साफ मना कर दिया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने मृतक का शव मार्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचित किया। मौत के 13 दिन बाद भी परिवार में से किसी के भी संपर्क न करने पर आखिरकार पुलिस ने शनिवार को मृतक का दाह संस्कार लावारिश मानकर करा दिया। कोरोना के डर के साये में परिवार होने के बाद भी मरीज का लावारिश में अंतिम संस्कार अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से शनिवार को प्राप्त 3865 जांच रिपोर्ट में 61 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन के 97 व अस्पताल में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 16879 हो गई है। इनमें से 15951 मरीज ठीक होकर अपने घर-परिवार में जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 657 रह गई है। वहीं बीएचयू अस्पताल में गांधी नगर कालोनी शिवपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 271 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। शनिवार की शाम से सुबह 11 बजे तक अब तक सीएमओ आफघ्सि की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से 271 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अस्घ्पताल और घरों में इस समय कुल 695 मरीज भर्ती हैं और 15951 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

See also  Prayagraj: वाहन चोर,चार बदमाश गिरफ्तार, मीडिया के सामने पेश किया; नकदी व असलहा बरामद
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...