नई दिल्ली। जापान में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक जारी है। वहां से भारत के लिए शुक्रवार को कुछ अच्छी तो कुछ बुरी खबर आई। इसमें भारतीय महिला हॉकी टीम की हार भी थी। हालांकि, पूरे देश अपनी टीम को बधाइयां दे रहा है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर दुख होना लाजमी है। भारतीय महिला हॉकी टीम आज ग्रेट ब्रिटेन के कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरी थी, जिसमें उसको 4-3 से मात झेलनी पड़ी। इसी के साथ टीम टोक्यो ओलिंपिक की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही। भारतीय टीम बेहद अच्छा खेली व उसको पूरे देश से बधाइयां मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए टीम का होसला बढ़ाया था। वहीं, पीएम मोदी की महिला टीम से हुई फोन पर बातचीत का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहत भावुक कर देने वाला है।
वीडियो में पीएम मोदी पूरी महिला हॉकी टीम से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोन पर कहा, ‘आप सब बहुत अच्छा खेल, आपने पिछले 5-6 सालों में जो पसीना बहाया है, वह बेशक पदक न ला सका, लेकिन देश की करोड़ों बेटियों की प्ररेणा बन गया है।’ मोदी ने फोन पर खिलाड़ियों की चोट पर भी जानकारी ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला खिलाड़ी बेहद दुखी नजर आ रही हैं और रोते हुए दिख रही है। इसपर पीएम मोदी ने कहा कि आप रोना नहीं चाहिए। पीएम ने कहा, ‘कितने दशकों के बाद हॉकी भारत की पहचान आप लोगों की वजह से पुनर्जीवित हो रही है।’ पीएम मोदी ने टीम व कोच सबको बधाई दी।
- 'रोइए मत
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बना'
- हार के बाद भावुक महिला हॉकी टीम से फोन पर बोले PM