Home Breaking News ‘रोइए मत, आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बना’, हार के बाद भावुक महिला हॉकी टीम से फोन पर बोले PM
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘रोइए मत, आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बना’, हार के बाद भावुक महिला हॉकी टीम से फोन पर बोले PM

Share
Share

नई दिल्ली। जापान में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक जारी है। वहां से भारत के लिए शुक्रवार को कुछ अच्छी तो कुछ बुरी खबर आई। इसमें भारतीय महिला हॉकी टीम की हार भी थी। हालांकि, पूरे देश अपनी टीम को बधाइयां दे रहा है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर दुख होना लाजमी है। भारतीय महिला हॉकी टीम आज ग्रेट ब्रिटेन के कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरी थी, जिसमें उसको 4-3 से मात झेलनी पड़ी। इसी के साथ टीम टोक्यो ओलिंपिक की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही। भारतीय टीम बेहद अच्छा खेली व उसको पूरे देश से बधाइयां मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए टीम का होसला बढ़ाया था। वहीं, पीएम मोदी की महिला टीम से हुई फोन पर बातचीत का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहत भावुक कर देने वाला है।

वीडियो में पीएम मोदी पूरी महिला हॉकी टीम से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोन पर कहा, ‘आप सब बहुत अच्छा खेल, आपने पिछले 5-6 सालों में जो पसीना बहाया है, वह बेशक पदक न ला सका, लेकिन देश की करोड़ों बेटियों की प्ररेणा बन गया है।’ मोदी ने फोन पर खिलाड़ियों की चोट पर भी जानकारी ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला खिलाड़ी बेहद दुखी नजर आ रही हैं और रोते हुए दिख रही है। इसपर पीएम मोदी ने कहा कि आप रोना नहीं चाहिए। पीएम ने कहा, ‘कितने दशकों के बाद हॉकी भारत की पहचान आप लोगों की वजह से पुनर्जीवित हो रही है।’ पीएम मोदी ने टीम व कोच सबको बधाई दी।

See also  जेवर विधानसभा में शीघ्र बहुत बड़ा अस्पताल बनेगा जिसका शिलान्यास स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी करेंगे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...