Home Breaking News लखनऊ में तोड़ी गईं 10 दुकानें, बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में तोड़ी गईं 10 दुकानें, बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार कार्रवाई कर माफिया की कलाई ढीली करती जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के राजधानी स्‍थ‍ित अवैध निर्माण पर ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई की गई। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लव‍िप्रा) के प‍ीला पंजे ने हजरतगंज स्‍थित साहू सिनेमा के बगल में रानी सल्तनत प्लाजा की चौथी मंजिल को भारी फोर्स की उपस्थिति में तोड़ दिया।

जिलाधिकारी (डीएम) एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर प्लाजा की चौथी मंजिल पर बनाई गई सभी 10 अवैध दुकानों को तोड़ दी गई। यह पूरी इमारत करीब पांच वर्ग फीट में बनाई गई है। अभियंताओं ने बताया चौथी मंजिल मानचित्र के विपरीत बनाई गई थी।

वहीं, डीएम ने बताया कि यह इमारत मानचित्र के विपरीत बनाई गई है। पहले भी नोटिस दी जा चुकी है, लेकिन न तो कंपलेक्स स्वामी ने समान नीति के तहत पालन किया गया और न ही अवैध निर्माण को खुद तोड़ा। इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को कार्रवाई की है।

डीएम ने बताया कि पहले दुकानें तोड़ी जाएंगी फिर साइड के दीवारें गिराईं जाएंगी। अंत में छत का नंबर आएगा। सुबह के समय हजरतगंज में चहल-पहल कम होती है और पूरी बाजार भी बंद रहती है, इसलिए सुबह के समय से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनके मुताबिक, राजधानी में ऐसी बनाई गई भू-माफियाओं की अवैध इमारतें चरणबद्ध तरीके से तोड़ी जाएंगी

See also  विकास दुबे के गांव बिकरू में लौटा लोकतंत्र, 25 साल बाद निष्पक्ष मतदान से मधु बनी ग्राम प्रधान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...