Home Breaking News लखनऊ में DRDO बनाएगा 600 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल, राजनाथ सिंह ने सौंपी जिम्मेदारी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में DRDO बनाएगा 600 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल, राजनाथ सिंह ने सौंपी जिम्मेदारी

Share
Share

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बाद अब देश के रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को भी झकझोर दिया है। राजनाथ सिंह के निर्देश पर सेना लखनऊ में दो कोविड हॉस्पिटल तैयार करेगी। इसके लिए सेना के विशेष विमान से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन( डीआरडीओ) की टीम आज लखनऊ आएगी और स्थान का चयन करेगी। इसके बाद शीघ्र अस्पताल का काम शुरू होगा।

लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर वार्ता की थी। कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कोरोना वायरस के नए संक्रमण के बढ़ते मामले देख पहल की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निर्देश पर सेना के इंजीनियर्स व वैज्ञानिकों की टीम लखनऊ में दो कोविड हॉस्पिटल का निर्माण करेगी। इनमें एक हॉस्पिटल 250 बेड और दूसरा 300 बेड का होगा। राजनाथ सिंह ने मिशन मोड पर सेना को इस काम को अंजाम देने का निर्देश दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलप्टमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की एक टीम लखनऊ आज पहुंच रही है, जो यहां पर ऐसे दो स्थानों का चयन करेगी जहां पर 250 और 300 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण होगा। यानी यह टीम लखनऊ में 550 बेड की क्षमता वाले कोविड हॉस्पिटल तैयार करेगी। यह काम अगले कुछ दिनों में मिशन मोड में किया जाएगा। इसके साथ ही राजनाथ सिंह इसी टीम के साथ दिल्ली से कुछ वेंटिलेटर भी लखनऊ भेज रहें हैं। विशेष विमान से डीआरडीओ की टीम के साथ डॉक्टर्स की टीम भी लखनऊ आ रही है।

See also  यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर पर लटकी कुर्की की तलवार, दून पुलिस ने गुरुग्राम में चस्पा किया नोटिस
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...