Home Breaking News लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, चुनाव लड़ने पर कही ये बात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, चुनाव लड़ने पर कही ये बात

Share
Share

सीतापुर। सपा सांसद आजम खान के परिवार के लिए शनिवार को एक अच्छी खबर आई है। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को शनिवार रात रिहा कर दिया गया। हालांकि यह रिहाई दिन में ही हो जानी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण रामपुर जेल से ऑर्डर देने में देरी हुई। उन्हें सुबह 8.45 बजे सीतापुर जेल से रिहा किया गया। अब्दुल्ला आजम ने सीतापुर जेल में 688 दिन बिताए। उन्हें शनिवार को शाम चार बजे रिहा किया जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी ने इंतजार बढ़ा दिया। दरअसल बार जमीन की गुणवत्ता को लेकर आजम और अब्दुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें धारा 467 और 468 लगाई गई थी। जांच के दौरान इस मामले में धारा 120बी भी बढ़ा दी गई थी। अब्दुल्ला के रिहाई परमिट में धारा 120बी को बढ़ाए जाने का कोई जिक्र नहीं था। इस कारण उनकी रिहाई में देरी हुई।

रामपुर से भेजे गए 43 केसों की रिहाई: मंगलवार से शुक्रवार के बीच सीतापुर जेल को 12 केसों की रिहाई के आदेश मिले. जेलर आरएस यादव ने बताया कि 43 मामलों में रिहाई होनी थी। शुक्रवार तक 12 ऑर्डर मिले थे, 31 आना बाकी था। शनिवार को जब सारे आदेश आए तो तकनीकी ने पेंच फंसा दिया। इस वजह से रामपुर जेल से दोबारा संपर्क किया गया। इसके बाद संशोधित रिलीज परमिट भेजने की कार्रवाई की गई। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रामपुर अखिलेश गंगवार इस संशोधित रिलीज परमिट के साथ रात करीब आठ बजे सीतापुर जेल पहुंचे. इसके बाद अब्दुल्ला आजम को जेल में औपचारिकताएं पूरी कर रिहा कर दिया गया।

See also  हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर गंतव्य की ओर से निकल पड़े कांवड़िए, सीएम धामी ने की ये खास अपील

जेल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा: अब्दुल्ला आजम की रिहाई को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही सतर्क था. कई जिलों से लोग सीतापुर गए। इसे देखते हुए कई जगहों पर पुलिस तैनात रही। बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। लोगों से सीतापुर आने का कारण पूछा गया। वाहनों की भी तलाशी ली गई।

पूर्व विधायक महोली के आवास पर उमड़ी भीड़ : पूर्व विधायक महोली अनूप गुप्ता के जेल रोड स्थित आवास पर भी भारी भीड़ रही. बताया गया कि अब्दुल्ला आजम की रिहाई की खबर सुनकर ये लोग सीतापुर पहुंचे हैं. पुलिस ने उनके घर के बाहर खड़े लोगों का पीछा किया और वाहनों की भी जांच की. लोगों को घर के अंदर से भी बाहर निकाला गया। पूर्व विधायक के आवास के बाहर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने के भी निर्देश दिए।

तज़ीन फातमा को दिसंबर 2020 में रिहा किया गया था: सपा सांसद आजम खान को उनकी पत्नी विधायक तज़ीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ 27 फरवरी 2020 को सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने अपने पति और बेटे के साथ 298 दिन जेल में बिताए। तजीन फातमा की रिहाई के वक्त भी जिला जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...