Home Breaking News लगातार पांचवे दिन भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर नॉएडा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लगातार पांचवे दिन भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर नॉएडा

Share
Share

नोएडा। पांच दिन से लगातार नोएडा का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सबसे अधिक वायु प्रदूषण दिवाली के दिन रहा। लिहाजा पांच नवंबर को एक्यूआई सबसे अधिक 475 दर्ज किया गया। जो इस साल सबसे अधिक वायु प्रदूषित दिन रहा।

दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण आंशिक रूप से कम हुआ, लेकिन 400 से अधिक बना हुआ है। नोएडा का एक्यूआई चार नवंबर से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इस दिन एक्यूआई 404 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेनो का 322 रहा। इसी दिन दिवाली थी। शाम को पटाखे जलने के कारण दूसरे दिन पांच नवंबर को सबसे अधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया गया। इस दिन एक्यूआई 475 रहा। छह नवंबर को भी हवा जहरीली बनी रही। एक्यूआई 446 दर्ज किया गया। इस दिन ग्रेनो में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। यहां 414 एक्यूआई रहा। सात नवंबर को ग्रेनो में वायु प्रदूषण आंशिक रूप से कम हुआ। बहुत खराब श्रेणी में हवा रही। नोएडा का एक्यूआई 446 दर्ज किया गया।

आठ नवंबर को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई काफी कम हुआ। हवा की श्रेणी बहुत खराब रही। लेकिन एक्यूआई 326 दर्ज किया गया। नोएडा का एक्यूआई पांचवें दिन भी गंभीर श्रेणी में रहा। सोमवार को एक्यूआई 412 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण की स्थिति इसी तरह रहने की आशंका है। 18 अक्तूबर से ग्रैप लागू किया गया था। इसमें भवन निर्माण के दौरान एहतियात बरतने, कूड़ा या खुले में अन्य सामग्री जलाने पर जुर्माना, आदि का प्रावधान किया गया था। इसके बाद से कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।

See also  दिल्ली की 70 विधानसभाओं में लाइव दिखेगा अयोध्या में श्री राममंदिर का भूमि पूजन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...