Home Breaking News लाठी डंडो से लैस दबंगों ने घर में घुसकर युवक की बेरहमी से करी पिटाई
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

लाठी डंडो से लैस दबंगों ने घर में घुसकर युवक की बेरहमी से करी पिटाई

Share
Share

मामूली बात पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई कर डाली। युवक को घायलावस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर जाया गया जहां से उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में अशफाक पुत्र आमिर हसन का घर है शाम के समय पड़ोस के कुछ बच्चे घर के पास खेल रहे थे असफाक के भाई के अनुसार एक बच्चे ने खेलते समय असफाक को गाली दे दी। अशफाक ने उन्हें गाली देने से मना किया और एक थप्पड़ मारने के साथ डांट दिया। बच्चों ने यह बात अपने घर जाकर बताई तो आरोप है कि बच्चों के परिजन लाठी डंडों से लैस कुछ युवकों के साथ घर में घुसने का प्रयास करने लगे। लेकिन जब असफाक के परिजनों ने दरवाजा नही खोला तो वह लोग छत के साहरे घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर अन्य परिजन और आस पड़ोस के लोग घर में आये और पड़ोसियों से उसे छुड़वाया। बाद में घायल युवक के परिजन उसे बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे और सूचना पुलिस को भी दी। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन परिजन हायर सेंटर जाने के लिए एम्बुलेंस न मिलने पर उसे अस्पताल में रखने की बात कहने लगे। बाद में परिजन घायल को घर ले गए और शुक्रवार को फिर से उपचार के लिए लाने की बात कही है। वहीं इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल का कहना है कि तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

See also  जेवर खुर्जा मार्ग पर बेकाबू कार ने युवक को मारी टक्कर
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...