Home Breaking News लूट की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में घायल इनामी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

लूट की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में घायल इनामी गिरफ्तार

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर की देहात पुलिस की उस वक्त बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जब बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे।
मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फ़ायरींग हुई जिसमें पुलिस की एक गोली मुकेश उर्फ मुक्की नाम के 25 हज़ार के इनामी बदमाश को लग गई, जबकि मुकेश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस की माने तो घायल बदमाश पर लगभग आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायल इनामी से एक तमंचा, दो ज़िन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और पुलिस लिखी एक अपाचे बाइक बरामद की है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से देर रात सूचना मिली थी कि बाइक सवार बदमाश बुलंदशहर सांसद भोला सिंह के घर के आस-पास में हैं, और बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं। पुलिस ने जब आरोपियों की घेराबंदी की तो बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जवबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फ़ायरींग की गई, जिसमें इनामी मुकेश उर्फ मुक्की घायल हो गया।
फिलहाल घायल इनामी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जबकि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी की पुलिस अब भी तलाश कर रही है।

See also  गौरीकुंड हादसे में तीन शव बरामद, 19 लोग लापता, सीएम धामी ने कंट्रोल रूम से संभाला मोर्चा
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...