Home अपराध लूट के माल समेत पुलिस ने लूटेरों को दबोचा , लूट का माल ठिकाने लगा वाला सुनार भी लगा पुलिस के हाथ …
अपराध

लूट के माल समेत पुलिस ने लूटेरों को दबोचा , लूट का माल ठिकाने लगा वाला सुनार भी लगा पुलिस के हाथ …

Share
Share

नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा की अपराध के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम अब रंग लाती नजर दिख रही है वहीँ एसएसपी के निर्देशन में नोएडा पुलिस को अपराधियों की कमर तोड़ने में सफलता मिली है । नोएडा के सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ऐसी सफलता तब हाथ लगी जब देर रात चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राजिय लूटेरों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार समेत 4 लूटेरों को गिरफ्तार किया है वहीँ मौके से 2 कँगन , 3 तमंचें , एक मोटर साईकल समेत 9 हजार रुपये नगद बरामद किए है ।  

तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे ये युवक शातिर किस्म के लूटेरे हैं जिनपर लूट के सेकडों मुकदमे दर्ज हैं। वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटेरों का एक गैंग 2 मोटरसायकिल पर किसी वारदात के मकसद से घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही एक टीम बनाकर इलाके से गश्त शुरू कर दी ।तभी 2 मोटर साइकलों पर 5 लोग सवार आते दिखे तभी मुखबिर ने इशारा कर दिया कि यही बदमाश हैं इशारा मिलते ही पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया वहीँ इनका एक साथी मोके का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गया । वहीँ इन चारों में एक सुनार भी है जो चोरी का माल ठिकाने लगाने में गैंग की मदद किया करता था । पुलिस को इनके पास से 2 सोने के कँगन जिनकी कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये होगी और 3 तमंचें मिले हैं । अधिकारियों का कहना है कि ये लोग शातिर किस्म के लूटेरे हैं जिनपर लूट के सेकडों मुकदमे दर्ज हैं । ये लोग दिन में खाने पीने की ठेली लगाया करते थे जिससे इनपर कोई शक न कर सके । फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर इन चारों को जेल भेज दिया है ।

See also  सीए का सामान हड़पकर चार लाख की फिरौती मांग रहे पैकर्स एंड मूवर्स, केस दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...