Home Breaking News लेबर पेन हुआ तो साइकिल से अस्पताल पहुंच गई न्यूजीलैंड की सांसद, अब लोग कर रहे जज्बे को सलाम
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

लेबर पेन हुआ तो साइकिल से अस्पताल पहुंच गई न्यूजीलैंड की सांसद, अब लोग कर रहे जज्बे को सलाम

Share
Share

न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जूली ने अपने फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वे साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचती हैं और वहां वे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं। तस्वीरों में वे काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को जैसे ही लोगों ने देखा लोग हैरान रह गए और सांसद की प्रशंसा करने लगे।

दरअसल, न्यूजीलैंड की सांसद सांसद जूली ऐनी जेंटर को रात के दो बजे लेबर पेन शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने अपनी साइकिल उठाई और हॉस्पिटल पहुंच गईं। करीब एक घंटे बाद उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सांसद ने सोशल मीडिया को जरिए लोगों को यह जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पर साइकिल राइड से लेकर बच्चे के जन्म तक की कई तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में उनके पति भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।

सांसद जूली ऐनी जेंटर ने लिखा कि आज सुबह तीन बजे हमारे परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत हुआ। मैंने अपना लेबर पेन साइकिल पर तो कभी नहीं सोचा था, लेकिन ऐसा ही हुआ है। हम जब अस्पताल के लिए निकले तो उतनी दिक्कत नहीं थी लेकिन अस्पताल की दूरी को पार करने में हमें दस मिनट लग गए और अब हमारे पास एक प्यारा स्वस्थ बच्चा है जो अपने पिता की गोद में सो रहा है।

हालांकि उन्होंने अस्पताल की टीम का भी धन्यवाद देते हुए लिखा कि अस्पताल पहुंचने के बाद एक बेहतरीन टीम मिली जिसके चलते डिलीवरी जल्दी हो सकी। सांसद जूली ऐनी जेंटर की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जूली के इस पोस्ट पर लोगों को जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।

See also  ब्लैक होल और विस्फोट करने वाले तारों आदि के अध्ययन के लिए नासा ने नई एक्स-रे वेधशाला लॉन्च की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...