Home Breaking News लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत इस वर्ष 11 अगस्त से 13 अगस्त से 2020 तक जनपद मथुरा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परंपरागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशधर्म-दर्शनराज्‍य

लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत इस वर्ष 11 अगस्त से 13 अगस्त से 2020 तक जनपद मथुरा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परंपरागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सार्वजनिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है।

Share
Share

मथुरा:  जनपद मथुरा में प्रतिवर्ष परम्परागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित होता है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्य/जनपदों के लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरा विश्व चिंतित है और इस वैश्विक महामारी से मथुरा जनपद भी प्रभावित है। उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष दिनांक 11 अगस्त 2020 से 13 अगस्त 2020 तक जनपद मथुरा के परंपरागत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सार्वजनिक आयोजन को लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत बाहर से आने वाली भीड़ को प्रतिबंधित करते हुए जनपद के सभी मंदिरों में भीड़ एकत्रित करने एवं सार्वजनिक आयोजन को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए निषिद्ध किया गया है। इस दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिरों के अंदर पूजा कार्यक्रम परंपरागत रूप से किए जा सकते हैं।*
इस पूजा कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा महामारी कोविड-19 की गाइडलाइन /प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कराया जाना आवश्यक होगा। यह सूचना जिलाधिकारी मथुरा द्वारा उपलब्ध कराई गई।

See also  तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने 3 राउंड की फायरिंग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...