Home अपराध लोजिक्स बिल्डर के विरोध में सैकड़ों बायर्स ने किया प्रदर्शन, बिल्डर की शव यात्रा निकाल जताया विरोध
अपराधरियल एस्टेट

लोजिक्स बिल्डर के विरोध में सैकड़ों बायर्स ने किया प्रदर्शन, बिल्डर की शव यात्रा निकाल जताया विरोध

Share
Share
नोएडा में बिल्डर के विरोध में बायर्स का प्रदर्शन नहीं थम रहा है, वही फ्रॉड बिल्डरों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया हैं। नोएडा के सेक्टर -143 स्थित नामी लॉजिक्स बिल्डर के खिलाफ सेकडों बॉयर्स ने इकठ्ठा होकर लॉजिक्स बिल्डर की शव यात्रा निकाल कर बॉयर्स ने अपना विरोध जताया और साथ ही सांकेतिक भूख हड़ताल भी की , इस दौरान बॉयर्स के आग्रह पर पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने बॉयर्स को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान निकालने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से बात की जाएगी।
 
नोएडा के सेक्टर-143 स्थित लोजिक्स बिल्डर की साइड पर सांकेतिक भूख हड़ताल और सड़कों पर लोजिक्स बिल्डर की शव यात्रा निकाल कर बिल्डर के विरोध में नारेबाजी करते दिखते यह सैकड़ों बायर्स कोई और नही लोजिक्स बिल्डर के बायर्स हैं, जिनसे बिल्डर ने पूरा पैसा तो ले लिया लेकिन अभी तक इनहे इनका आशियाना नही दिया नहीं दिया। जिससे नाराज यह सैकड़ों बायर्स अपने परिवार के साथ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं वही इनका आरोप हैं कि  इन्होंने  2010 में बिल्डर का फ्लैट बुक कराया था जिसका पजेशन अठारह माह बाद देने का वादा किया था , लेकिन तब से लेकर आज तक पता नही कितने 18 माह बीत गये लेकिन हमें हमारे आशियाना नही मिला। हम बयारों ने हर संभव प्रयास किये लेकिन कोई हमें हमारे फ़्लैट नही दिला सका। 
वही प्रदर्शन के दौरान बायर्स के आग्रह पर पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता से जब इस संबंध में हमारे संवाददाता के पूछने के बाद बताया कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने बायर्स की समस्याओं के समाधान के लिए रेरा का गठन किया हैं और बराबर बिल्डरों पर लगाम लगाने का कार्य कर रही हैं इससे काफी कुछ बदलाव आया हैं हमारी आज इन लोगों से बात हुई हैं जिसके समाधान के लिए हम प्रदेश व केंद्र सरकार से आग्रह कर प्रयास करेंगे और हर संभव प्रयास कर इनकी समस्या का सरकार जरूर समाधान निकल इन्हें इनका आशियाना दिलवाने के लिए संकल्पित हैं।
वही प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे बायर्स का यह भी कहना हैं कि बिल्डर, नोएडा प्राधिकरण और रेरा यह सब एकही थैली के चट्टे- बट्टे हैं नोएडा प्राधिकरण और रेरा बिल्डर के अनुसार काम कर रहा हैं जिसके चलते बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा हैं।नही तो प्राधिकरण व रेरा चाहे तो बिल्डर पर लगाम लगाया जा सकता हैं और हमें हमारा अपना आशियाना जल्द से जल्द मिल सकता हैं। कही न कही प्राधिकरण व रेरा के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा हैं। आज जिस तरह से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने हम लग्न की समस्याओं को सुना और अस्वासन दिया हैं जिससे हम बायर्स की उम्मीद जगी हैं। और उसके बाद भी अगर हमें हमारा आशियाना नही मिलता हैं तो आगे आने वाले चुनाव में अगर घर नही तो बोत नही की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
See also  रिपब्लिक टीवी के वरिष्ठ कार्यकारी फर्जी टीआरपी मामले में गिरफ्तार
Share
Related Articles