Home Breaking News वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका में यह देश बना नंबर वन टीम, जानिए भरात किस स्थान पर
Breaking Newsखेल

वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका में यह देश बना नंबर वन टीम, जानिए भरात किस स्थान पर

Share
Share

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत की है। द्विपक्षीय वनडे सीरीजों का आयोजन अब वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत किया जा रहा है, जिसके लिए अंकतालिका भी तैयार की गई है। इसी आइसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका में बांग्लादेश जैसी कमजोर कही जाने वाली टीम ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।

बांग्लादेश की टीम 50 अंकों के साथ नंबर वन पर विराजमान है, जबकि 40-40 अंक हासिल करके तीन टीमें दूसरे से चौथे पायदान पर विराजमान हैं। ऐसा भी नहीं है कि बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। महज 8 मैच अभी तक वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत बांग्लादेश ने खेले हैं, जिसमें से 5 मैच टीम ने जीत लिए हैं। वर्ल्ड कप सुपर लीग में सबसे ज्यादा 9 मैच इंग्लैंड की टीम ने खेले हैं, लेकिन इंग्लिश टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

उधर, अगर भारत की बात करें तो इस समय विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 8वें स्थान पर विराजमान है। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए इस सुपर लीग का आयोजन हो रहा है। ऐसे में भारत अंकतालिका में किसी भी स्थान पर हो, उसके क्वालीफिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम ने पहले ही इस आइसीसी इवेंट्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

आइसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका में बांग्लादेश पहले स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर विराजमान है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खाते में भी 40 अंक है। कंगारू टीम ने भी 4 ही मुकाबले अपने नाम किए हैं। पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसने अपने सभी तीन मुकाबले जीते हैं। छठे पायदान पर अफगानिस्तान है। इस टीम ने भी तीनों मैच अब तक जीते हैं।

See also  शिकार की तलाश में किसान के घर घुसा 'भूखा' मगरमच्छ, रेस्क्यू करने में छूटे वन विभाग के पसीने

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका

1. बांग्लादेश – 50

2. इंग्लैंड – 40

3. पाकिस्तान – 40

4. ऑस्ट्रेलिया – 40

5. न्यूजीलैंड – 30

6. अफगानिस्तान – 30

7. वेस्टइंडीज – 30

8. भारत – 29

9. जिम्बाब्वे – 10

10. आयरलैंड – 10

11. साउथ अफ्रीका – 9

12. श्रीलंका – 2(-)

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...