Home Breaking News वसीम अकरम की भविष्यवाणी- पाकिस्तान नहीं, ये टीम जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप 2021 !
Breaking Newsखेल

वसीम अकरम की भविष्यवाणी- पाकिस्तान नहीं, ये टीम जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप 2021 !

Share
Share

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उस टीम का नाम बताया जो आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीत सकती है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाना है, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इस पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि बीसीसीआइ की 29 मई को होने वाली स्पेशल जेनरल मीटिंग में टूर्नामेंट के मुकाबले कहां पर खेले जाएंगे इसके वेन्यू पर विचार करेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन दरअसल ऑस्ट्रेलिया में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसे भारत में शिफ्ट कर दिया गया था।

अब वसीम अकरम ने बताया है कि, टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है। अकरम ने अपने देश पाकिस्तान का नाम नहीं लिया और कहा कि, इस बार खिताब की सबसे मजबूत दावेदार टीम इंडिया है। वहीं उन्होंने तीन अन्य देशों के भी नाम बताए जो खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि, इस बार खिताब के लिए मेरी सबसे फेवरेट टीम भारत है क्योंकि वो टी20 क्रिकेट बेखौफ होकर खेलते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड भी इस खिताब की दावेदार है साथ ही मुझे  ऐसा लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम भी कमजोर नहीं है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते हैं। अगर वेस्टइंडीज के मुख्य खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ गए तो उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता है।

वनडे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड व भारत इस बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब से सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं। इस समय इंग्लैंड टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं वसीम अकरम ने बताया कि, इस साल पाकिस्तान की टीम उनकी फेवरेट क्यों नहीं हैं। अकरम ने कहा किस बाबर आजम की टीम को अभी सही कांबिनेशन खोजने की जरूरत है और इस मेगा इवेंट से पहले अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर काम करने की आवश्यकता है जिससे कि वो दूसरी टीमों को टक्कर दे सकें। आपको बता दें कि, ऐसा माना जा रहा है कि अगर इस साल भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाता है तो यूएई में इसका आयोजन किए जाने की संभावना है।

See also  विदेशी यूनिवर्सिटी को भारत में स्थान, भारतीय विश्वविद्यालयों को वैश्विक पहचान....
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...